Vidhansabha Bye Election: लोकसभा चुनाव के बाद आज देश के अलग अलग राज्यों के 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए। इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन NDA को तगड़ा झटका लगा। बीजेपी 13 सीटों में महज 2 सीट जीत पाई। बीजेपी को हिमाचल प्रदेश में 1 सीट मिली जबकि एमपी में एक सीट पर जीत मिली। वहीं बंगाल में हुए 4 विधानसभा उपचुनाव में चारों सीटों पर TMC की जीत हुई। वहीं बिहार के पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई।
राज्यवार जानिए परिणाम
पश्चिम बंगाल- रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा, मानिकतला
सभी सीट टीएमसी ने जीती
हिमाचल प्रदेश-देहरा, नालागढ़- कांग्रेस की जीत
हमीरपुर-बीजेपी की जीत
उत्तराखंड- बद्रीनाथ और मंगलौर- दोनों सीट पर कांग्रेस की जीत
तमिलनाडु- विक्रवंडी -डीएमके की जीत
मध्य प्रदेश- अमरवाड़ा- बीजेपी की जीत
बिहार-रूपौली -निर्दलीय उम्मीदवार की जीत
पंजाब- जालंधर पश्चिम -आम आदमी पार्टी
कुल परिणाम
इंडिया-10
एनडीए-2
निर्दलीय-1