Congress-NC Alliance: जम्मू कुश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव के लिए उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन किया है। वहीं कुछ दिन पहले राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष खरगे श्रीनगर में उमर अब्दुल्ला और फारुख अब्दुल्ला से मुलाकात कर साथ लड़ने का एलान किया था। दूसरी तरफ़ अब इस गठबंधन के बाद कांग्रेस पार्टी फंसती नजर आ रही है। बीजेपी इस गठबंधन पर सवाल उठाया है। और इसे स्वार्थ का गठबंधन करार दिया है। कल गृह मंत्री अमित शाह ने इस गठबंधन पर सवाल उठाया था। और कांग्रेस पार्टी से 10 सवाल पूछे थे वहीं अब बीजेपी इस मुद्दे को देश भर में उठा रही है।
यूपी सीएम योगी ने भी उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “…कांग्रेस-NC का गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अनेक बड़े सवाल खड़े करता है…मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लिए फिर से अलग झंडे की घोषणा का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस धारा-370 और अनुच्छेद 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की NC की घोषणा का समर्थन करती है?…क्या कांग्रेस पाकिस्तान के साथ एलओसी ट्रेड शुरू करने का समर्थन करती है?…इस गठबंधन से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा भी सबके सामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुर्जरों, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर उनके साथ अन्याय करने के NC के फैसले का समर्थन करती है?…”
उत्तराखंड के सीएम धामी का कांग्रेस पर जोरदार हमला
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हुआ है। यह कश्मीर की जनता के साथ एक प्रकार का धोखा है। कश्मीर के जनता के सामने वे बेनकाब हो गए हैं कि वे किस प्रकार से आतंकवाद, अलगाववाद, अराजकता, जिहादियों को समर्थन कर रही है और आरक्षण का विरोध कर रही है… इनके गठबंधन से यह साबित हो गया है कि कहीं न कहीं कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों के लिए सत्ता पहले है।”