Jammu Kashmir Election: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को अयोध्या में हार का सामना करना पड़ा। यहां फैजाबाद लोकसभा सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को चुनावी मुकाबले में मात दी। वैसे तो बीजेपी फैजाबाद लोकसभा सीट पर पहले भी चुनाव हारी है लेकिन राम मंदिर निर्माण के बाद हुए पहले मुकाबले में सपा के दलित प्रत्याशी की जीत को विपक्ष ने एक नैरेटिव वाला मुद्दा बना लिया है। अब बीजेपी के लिए कुछ ऐसे ही हालात जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर बनते नजर आ रहे हैं….बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर रोहित दुबे को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन बाद में इस सूची को वापस ले लिया गया. इसको लेकर अब चर्चा तेज हो गई है क्या अयोध्या के डर से बीजेपी ने वैष्णों देवी में अपना उम्मीदवार बदल लिया है. जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद पहली बार वैष्णो देवी के नाम से विधानसभा सीट का गठन हुआ है।
रोहित दुबे को टिकट न दिए जाने का हुआ विरोध
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर रोहित दुबे को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन बाद में इस सूची को वापस ले लिया गया। बाद में इस विधानसभा सीट पर बलदेव राज शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया, बस तभी से कटड़ा में बवाल छिड़ा हुआ है। कटड़ा में बीजेपी समर्थक लगातार रोहित दुबे को टिकट न दिए जाने का विरोध कर रहे हैं….कटड़ा में उठे बगावती सुरों को शांत करवाने के लिए बीजेपी आलाकमान एक्टिव हो गया है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी राम माधव और तरुण चुग ने रोहित दुबे को मिलने के लिए बुलाया….इस मुलाकात के बाद खबर आई कि रोहित दुबे को मना लिया गया है। बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बलदेव राज शर्मा को बधाई देते हुए उनकी तस्वीर भी सामने आई…
रोहित पर क्यों भारी पड़े बलदेव राज शर्मा –
बलदेव राज शर्मा रियासी के विधायक रह चुके हैं
रोहित दुबे का कटड़ा में प्रभाव है
वैष्णो देवी जम्मू-कश्मीर की सबसे छोटी विधानसभा
वैष्णो देवी विधानसभा में सिर्फ 56,000 मतदाता हैं
वैष्णो देवी विधानसभा में भोमग भी आता है
बलदेव राज शर्मा को टिकट मिलने की यही वजह रही होगी
बलदेव साल 2009 में रियासी से जीत दर्ज की थी
आपको बता दें कि जब बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी उसमें रोहित दुबे पार्टी की पहली पसंद थे….हालांकि उस लिस्ट को तुरंत वापस ले लिया गया….इसके कुछ ही घंटों के बाद दूसरी सूची जारी की गई, जिसमें रोहित दुबे की जगह बलदेव राज शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया।