Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर से एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है. यहां पर जिस किडनैपर ने बच्चे को किडनैप किया उसके गोदी से बच्चा अपने मां की गोदी में भी जाने को तैयार नहीं है. दरअसल, 14 महीने पहले एक बच्चे की चोरी हो गई थी जिसे पुलिस ने अब बरामद कर लिया है। जिसके बाद अनोखा नजारा देखने को मिला. मासूम किडनैपर से ही लिपट कर जोर-जोर से रोने लगा जिसके बाद आरोपी के भी आंखों से आंसू छलक पड़े.
पुलिस ने जबरदस्ती बच्चे को छुड़ाकर मां को सौंपा
वहीं ये देखकर पुलिस के जवान ने जबरदस्ती आरोपी से लिपटे बच्चे को छुड़ाकर उसकी मां को सौंप दिया लेकिन फिर भी बच्चा रोता रहा. बता दें कि आरोपी किडनैपर ने इस बच्चे को अगवा कर 14 महीने तक अपनी कैद में रखा था. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे को अगवा करने वाले आरोपी का नाम तनुज चाहर है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है. उसे बीते दिनों जयपुर पुलिस ने अलीगढ़ से अरेस्ट किया था. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब उसने दाढ़ी- मूंछ बढ़ाकर और भगवा चोला पहन कर साधु का वेश धारण कर रखा था.