Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया के लिए छठा दिन शानदार रहा. भारतीय एथलीट्स ने हाई जंप, जेवलिन थ्रो और 400 मीटर रेस में कुल 5 पदक जीते. भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में अब तक कुल 20 पदक (3) गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज) जीते हैं और टोक्यो पैरालिंपिक में 19 पदकों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है. भारत के लिए पैरालंपिक खेलों के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने 20 पदक जीते हैं. पुरुषों की भाला फेंक F46 स्पर्धा के फाइनल में अजीत सिंह ने 65.62 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता. सुंदर सिंह गुर्जर ने सीजन के सर्वश्रेष्ठ 64.96 थ्रो के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया.
भारत के लिए शानदार रहा ये पैरालंपिक
इस इवेंट का गोल्ड क्यूबा के वरोना गोंजालेज ने 66.14 मीटर थ्रो के साथ अपने नाम किया. इसके साथ ही भारत ने पेरिस पैरालंपिक में एथलेटिक्स में पहली बार डबल पोडियम फिनिश हासिल किया. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही हाई जंप T63 स्पर्धा में शरद कुमार और मरियप्पन थान्गावेलु ने भारत को एक बार फिर डबल पोडियम फिनिश का मौका दिया. शरद कुमार ने 1.88 मीटर जंप के साथ सिल्वर और मरियप्पन ने 1.85 मीटर जंप के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. अमेरिका के फ्रेंच एजरा 1.94 मीटर जंप के साथ इस इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया.