Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया जिस पर बवाल मचा हुआ है. अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने कहा कि, हमारे देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं होते… हमारे देश की जांच एजेंसियां ईमानदारी से काम नहीं करतीं… हमारे देश में ओबीसी, दलितों और आदिवासियों का हक़ मारा जाता है… राहुल सवाल पूछ रहे हैं कि APEX BODIES के ऊंचे पदों पर पिछड़ों की भागीदारी क्यों नहीं है?
राहुल गांधी की बड़ी बातें
संस्थाओं पर भी क़ब्ज़ा हो गया है
जांच एजेंसियों पर क़ब्ज़ा हो गया
पिछड़ों का हक़ छीना जा रहा है
सिखों की पगड़ी के लिए है लड़ाई
हमारी लड़ाई समानता के लिए है
ऊंचे पदों पर ख़ास वर्ग का क़ब्ज़ा
शिक्षा व्यवस्था पर संघ का क़ब्ज़ा
90% लोगों को अधिकार दिलाएंगे
हम जातिगत जनगणना करवाएंगे
बीजेपी भारत को बांटना चाहती है
RSS भारत को नहीं समझता है
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी संविधान लेकर यहां घूमते थे, संविधान कितना समझते थे इस पर चर्चा हो सकती है… संविधान को बचाने की दुहाई और दावा करने वाले राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा है कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे जब स्थितियां बनेगी। उनके दिल में जो आरक्षण के प्रति पूर्वाग्रह है वो सामने आ गया है। आरक्षण का विरोध उनकी विरासत है। इंदिरा गांधी का बयान है आरक्षण के खिलाफ, राजीव गांधी ने खुले आम मंडल कमीशन का विरोध किया था। जिस भारत के संविधान को बचाने की बात राहुल गांधी कर रहे हैं उस संविधान के साथ सबसे बड़ा छलावा और राहुल गांधी कर रहे हैं।”