PM Modi Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर गाय के बछड़े के साथ वीडियो शेयर किया है। पीएम मोदी नवजात गाय के बछड़े की पूजा करते दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुऐ लिखा कि, ‘हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।’
पीएम मोदी ने बछड़े का किया नामकरण
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने नवजात बछड़े का नामकरण 7भी कर दिया है। पीएम मोदी ने बछड़े 4का नाम दीपज्योति रखा। पीएम ने इसके नाम के पीछे की वजह भी बताई 4उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।