Atishi will be New CM of Delh: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा है। उन्हें दिल्ली AAP विधायक दल का नेता चुना गया है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं। इस्तीफे से पहले आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वहीं अरविंद केजरीवाल शाम 4 बजे उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
गोपाल राय ने दी जानकारी
विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया, “आज दिल्ली की AAP के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी जिसमें दिल्ली के अगले चुनाव तक मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सर्वसम्मति से आतिशी को दी गई है।”
बीजेपी का केजरीवाल पर तंज
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें। मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दिए गए और मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है…मैं कह रहा हूं कि चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है…”