IAS Athar Amir Marriage: यूपीएससी (upsc)टॉपर टीना डाबी के एक्स पति आईएएस अतहर आमिर खान ने दूसरी शादी रचा ली है। आमिर ने डॉ महरीन काजी से निकाह किया है। अतहर आमिर ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद हर कोई अतहर की शादी की चर्चा कर रहा है। बधाईयों का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है।
शादी के दिन बेहद खूबसूरत नजर आए कपल
बता दें कि दोनों ने जुलाई महीने में सगाई की थी जिसके बाद से लगातार उनके चाहने वाले उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे। वहीं अब 1 अक्टूबर को दोनों ने शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में अतहर सफेद रंग की शेरवानी में हैंडसम नजर आए तो वहीं महरीन काजी लहंगे में खूबसूरत नजर आईं। महरीन ने अपने हात पर उर्दू में अतहर लिखवाया जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की।
कौन हैं अतहर आमिर की पत्नी महरीन
महरीन काजी राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र मे कार्यरत हैं। वो मेडिकल क्षेत्र से लेकर फैशल इंडस्ट्री में भी एक्टीव रहती हैं। मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक अतहर और महरीन पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। महरीन ने यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की है।
चर्चा में रही थी टीना और अतहर की शादी
आपको बता दें कि इससे पहले टीना डाबी और अतहर आमिर खान की शादी भी चर्चा में रही थी। लेकिन दोनों आईएएस टॉपरों की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद टीना डाबी ने कुछ महीने पहले ही राजस्थान में ही तैनात अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी कर ली थी । उनके बाद अतहर आमिर ने भी अपने हमसफर चुन लिया