Adhir Ranjan Chowdhury On No Confidence Motion: लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जोर-शोर से चर्चा हो रही है। पिछले तीन दिनों से चल रही चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना बयान देंगे। प्रधानमंत्री के बयान से पहले लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीरंजन चौधरी भाषण देने के लिए खड़े हुए। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के सामने ही पूरे मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कई बार ऐसी बातें बोल दी जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। उन्होंने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महाभारत कथा के प्रसंग सुनाते हुए हमला किया। जिस पर उन्हें भाजपा के सांसदों ने माफी मांगने को कहा।
‘जब राजा अंधा होता है……’
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, जब राजा अंधा होता है तो दुर्दशा तय है। अंधा राजा होता है तो चीरहरण होता है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि, जब धृतराष्ट्र अंधे थे तब द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ था। आज भी राजा अंधे बैठे हैं। मणिपुर हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है।अमित शाह सहित बीजेपी के सभी सांसद इस बयान का विरोध किया। स्पीकर ने कहा कि, संसद की कार्यवाही से यह बयान हटा दिया गया है।
इसलिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है। हम में से कोई अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम तो यही मांग कर रहे थे कि, पीएम मोदी संसद में आए और मणिपुर मुद्दे पर बोले। हम किसी भाजपा सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे। हम सिर्फ अपने प्रधानमंत्री के आने की मांग कर रहे थे।
अधीर रंजन ने अमित शाह से पूछा- क्यों इतना गुस्सा आता है?
अधीर रंजन के बयान पर अमित शाह ने आपत्ति जताई और कहा कि, आप इस तरह पीएम के बारे में नहीं बोल सकते हैं तो विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह से बोले कि, आपको क्यों इतना गुस्सा आता है? पीएम को तो इतना गुस्सा नहीं करते, हालांकि महाभारत में चीरहरण को लेकर दिए गए बयान के बाद संसद में काफी हंगामा हुआ।