Adipurush Motion PosterTeaser Out: बॉलीवुड और साउथ के मशहूर एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ जल्दी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। वहीं सीता नवमी के खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का नया मोशन पोस्टर और ऑडियो टीजर रिलीज किया है। जिसमें सीता मां के किरदार में कृति सेनन बेहद शानदार लग रही है। इस मोशन पोस्टर और टीचर को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।
‘सीता राम चरित अति पावन’ कैप्शन के साथ कृति ने किया पोस्ट
सीता नवमी के मौके पर फिल्म ‘आदीपुरुष’ का जारी किया गया वीडियो फॉर्मेट में टीचर काफी दमदार लग रहा है। एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आदि पुरुष में अपने जानकी के अवतार का टीजर शेयर किया है। इसमें जानकी बनी कृति की आंखों से आंसू बहते हुए भी नजर आ रहे हैं।नए मोशन पोस्टर के एंड में भगवान राम के अवतार में प्रभास भी नजर आते हैं. साथ ही इसके बैकग्राउंड में ‘राम सिया राम’ की मंत्र मुग्ध कर देने वाली धुन भी बजती सुनाई दे रही है.
नए मोशन पोस्टर के एंड में भगवान राम के अवतार में प्रभास भी नजर आते हैं। साथ ही इसके बैकग्राउंड में राम सियाराम मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुन भी बजती हुई सुनाई दे रही है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ कृति ने कैप्शन में लिखा है, ‘सीता राम चरित अति पावन’।
फैंस ने कहा बाहुबली का रिकार्ड टूटने वाली है
लुक की बात करें तो पोस्टर में माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर लगाए जानकी की अवतार में कृति की सादगी पर फैंस फिदा हो रहे हैं। उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, कृति का अब तक का सबसे अच्छा लुक। वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा वह सभी में अकेली हैं, जो अपने रोल में इतनी रियल लग रही है। एक यूजर ने लिखा बाहुबली का रिकॉर्ड डेंजर में, आदि पुरुष ब्लॉकबस्टर है।
16 जून को रिलीज होगी फिल्म
आदि पुरुष का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान सहित कई कलाकार अहम रोलप्ले करते नजर आएंगे। मोस्ट अवेटेड फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।