Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

MCD में ऐतिहासिक जीत के बाद 2024 के चुनाव पर आप की नजर,18 दिसंबर को बुलाई नेशनल काउंसिल की मीटिंग

AAP National Council Meeting: एमसीडी में ऐतिहासिक जीत और गुजरात विधानसभा इलेक्शन में 5 सीट के बाद आम आदमी पार्टी की खुशी सातवें आसमान पर है. एक तरफ जहां 15 साल के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को एमसीडी की सत्ता से बेदखल कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात में 5 सीटें जीतकर अपनी जमीन तैयार कर ली है. आम आदमी पार्टी की निगाहें साल 2024 में होने वाले लोकसभा पर है. इसके मद्देनजर पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है. यह 18 दिसंबर को होने वाली है. राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में आपके देश भर के जनप्रतिनिधियों सहित कई राज्यों के नेता शामिल होंगे.इस बैठक में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी.

राष्ट्रीय पार्टी के श्रेणी में शामिल हुई आप

गुजरात विधानसभा चुनाव में लगभग 13% वोट पाने के बाद अब आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों की श्रेणी में शामिल होने वाली है. पार्टी के लिए यह उपलब्धि बेहद खास है. आप को गुजरात में यह 5 सीटें निकालने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ी. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता विधानसभा चुनाव के दौरान जमकर प्रचार करते हुए भी दिखाई दिए.

कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका

गुजरात विधानसभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन कांग्रेस को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है.यहां पार्टी ने कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी कर दी, जो वोट देश की सबसे पुरानी पार्टी को पड़ने वाले थे, वह वोट अपने खाते में कन्वर्ट किया और 5 सीटें भी जीत गई.

गुजरात के अंतिम व्यक्ति तक आप ने पहुंच बनाई

इस बार गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ उतरी और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ताबड़तोड़ रैलियां कि या यूं कहें कि अरविंद केजरीवाल का एक पैर राजधानी दिल्ली में होता था तो दूसरा पैर गुजरात में होता था. केजरीवाल ने गुजरात में हर समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाइ. उनके लिए कई घोषणा और चुनाव का उदाहरण देने का क्रम जारी रखा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles