Jagannath Rath Yatra Ahemdabad: अहमदाबाद के दरियापुर के करियानाका रोड पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान तीन मंजिला बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की बालकनी टूट गई। हादसे के दौरान बालकनी पर पर काफी लोग थे।हादसे के बाद राहत और बचाव की टीम वहां पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। खबरों के मुताबिक इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई है। साथ ही हादसे के बाद से वहां से मलबा हटाने जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दरियापुर अहमदाबाद का काफी पुराना इलाका है। जिस बिल्डिंग की बालकनी गिरी है, उसके नीचे कमर्शियल स्पेस था। तो ऊपर की तरफ रेजिडेंशियल स्पेस था। यह बिल्डिंग भी काफी पुरानी है। बता दें कि बालकनी में खड़े होकर लोग रथयात्रा का इंतजार कर रहे थे।
इलाज के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौत
दरियापुर में हुए हैं इस हादसे में कुल 25 लोग घायल हुए हैं। 18 लोगों को सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहीं सात लोगों को बीएपीएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहीं मेहुल पंचांग नाम के एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बालकोनी में चढ़ कर लोग देख रहे थे
रथ यात्रा यहां से होते हुए अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा था। इस दौरान लाखों लोगों की भीड़ लगी हुई थी। जिस इमारत में ये घटना हुई उसमें कोई रहता नहीं था। लेकिन यहां से रथ यात्रा गुजरने वाली थी इस वजह से लोग अपने अपने बालकोनी में चढ़ कर देख रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।