Air India flight: हाल ही में एक विमान में यात्रियों के आपस में लड़ने का वीडियो वायरल हुआ था। अब एयर इंडिया के विमान में हुई एक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अमेरिका से नई दिल्ली (America to New Delhi Flight) आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया। यह घटना 26 नवंबर की बताई जा रही है।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि एयर इंडिया द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी।एयर इंडिया ने मामले की जांच के लिए एक इंटरनल कमेटी का भी गठन किया है और उस पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट'(No fligh list) में डालने की सिफारिश की। एयर इंडिया ने बताया कि यह मामला सरकारी समिति के अधीन है और उसके फैसले का इंतजार किया जा रहा है।
घटना विमान के बिजनेस क्लास में हुई
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुरुष यात्री द्वारा महिला पर पेशाब करने की घटना विमान के बिजनेस क्लास में हुई। आरोपी यात्री की उम्र 70 साल बताई जा रही है। पीड़ित महिला यात्री ने इस घटना की जानकारी तुरंत केबिन क्रु(Cabin Crew) को दी। लेकिन उन्होंने गलत व्यवहार कर रहे उस 70 साल के यात्री रोका तक नहीं। वह फ्लाइट के दिल्ली में लैंड करने के बाद आराम से चला गया। अखबार के एक सूत्र के हवाले से बताया कि पीड़ित महिला ने जब टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखरन को इस बारे में पत्र लिखा तो उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए।
2 घंटे बाद उसे क्रू की सीट पर बैठाया गया
महिला ने अपने पत्र में लिखा क्रू मेंबर्स ने मामले को हैंडल करने में संवेदनशीलता नहीं दिखाई। मैं व्यथित हूं कि एयरलाइन ने इस घटना के दौरान मेरी सुरक्षा सुनिश्चित करने का कोई प्रयास नहीं किया। महिला ने बताया कि एक अन्य यात्री द्वारा उसे टोकने पर वह वहां से हटा। महिला ने कहा कि उसके कपड़े, जूते और बैग पूरी तरह से पेशाब की वजह से गीले हो गए। इसके बाद महिला ने खुद को साफ किया और क्रू ने उसे पजामा और स्लीपर दिए। वह करीब 20 मिनट तक टॉयलेट के पास खड़ी रही। 2 घंटे बाद उसे क्रू की सीट पर बैठाया गया।