Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Ajab Gajab: 50 साल की मालकिन को 20 साल के नौकर से हुआ प्यार, रचाई शादी

Ajab Gajab:कहते हैं प्यार दीवाना होता है, उसे ना उम्र की सीमा की फिक्र होती है। न ऊंच-नीच, ना धर्म जात, सारे बंधन को तोड़ के प्यार अपनी मंजिल पा ही लेता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक 50 वर्षीय महिला को 30 साल छोटे लड़के से प्यार हो गया।

यह मामला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का है। 50 वर्षीय साजिया को 30 साल छोटे लड़के फारुख से प्यार हो गया। दरअसल फारुख, साजिया के घर में नौकर का काम करते थे। दोनों में प्यार कब उमड़ा दोनों को मालूम ही नहीं चला। अब यह कपल एक दूसरे से शादी के बंधन में बन चुके हैं। इनकी शादी की दास्तान यूट्यूब पर खूब वायरल हो रही है।

गालिब का एक शेर है इश्क पर जोर नहीं है… यह वह आतिश है ग़ालिब, की लगाए न लगे और बुझाए ना बुझे। कुछ ऐसा ही हुआ इन दोनों के बीच। दोनों ही लोग सरगोधा पाकिस्तान के रहने वाले हैं।शाजिया से बातचीत करने पर पता चला कि वह अकेले घर में रहती थी। इस कारण उन्होंने फारुख को घर में नौकर रखा था उन्होंने बताया कि शाहरुख बहुत अच्छा काम करते थे। खाना भी बहुत ही अच्छा बनाते थे और मेरा ख्याल भी रखते थे। साजिया ने आगे बताया कि घर में अकेले रहती थी और फारुख का भी कोई अपना नहीं था। ऐसे में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शाहरुख ने भी साजिया की तारीफ की उन्होंने बताया कि शाजिया ने उन्हें नौकर नहीं बल्कि घर का सदस्य की तरह रखा।

शाजिया बताती है कि जब उन्होंने इस रिश्ते के बारे में अपने रिश्तेदारों और करीबियों को बताया तो, वह यह सुनकर हैरान रह गए। खासकर उम्र में अंतर को लेकर रिश्तेदार सवाल उठाने लगे। फिर शाजिया ने कहा जब वह अकेली थी तब तो किसी के मन में उनके लिए ख्याल नहीं आया। इस वजह से उन्हें रिश्तेदारों की बातों से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा।

वहीं फारुख कहते हैं कि मोहब्बत में उम्र नहीं देखी जाती। बस यह देखा जाता है कि सामने वाला शख्स आपकी कितनी केयर करता है। फारुख ने वीडियो में कहा कि वह शाजिया के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जान भी दे सकते हैं। वहीं साजिया भी कहती हैं कि जब यह जान दे सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं? मैं भी इनके लिए अपनी जान दे सकती हूं।

शाजिया आगे बताती हैं कि खाना भी उनके लिए फारूक ही बनाया देते हैं। जब दोनों से सवाल किया गया कि आप में लड़ाइयां भी होती है इस पर दोनों ने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles