Ajab Gajab: लॉटरी एक ऐसी चीज है जो किसी की भी जिंदगी बदल सकती है। कई लोग लॉटरी के चक्कर में अपनी जिंदगी बिता देते हैं। लेकिन उन्हें एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिलती, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो जाने अनजाने में लॉटरी खेलते हैं और करोड़पति बन जाते हैं। ऐसी हमने कई कहानी सुनी है। लेकिन आज हम जिस शख्स की बात करने जा रहे हैं उन्हें पता ही नहीं था कि उसने कोई लॉटरी की टिकट भी खरीदी है। लिहाजा 82 लाख रुपए का इनाम जीतने के बाद उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह इसके विजेता हैं।
खुद पर यकीन करना हो रहा था मुश्किल
मिशीगन लॉटरी के अधिकारियों ने बताया कि जब उन्हें एक ईमेल मिला के उसने डॉलर 100,000 यानी करीब 82 लाख से अधिक की लॉटरी जीत ली है, तो उस व्यक्ति को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह विजेता है। उन्हें लगा कि उनके कोई दोस्त मजाक कर रहे हैं 69 वर्षीय इंघम काउंटी के इस शख्स को याद नहीं था कि उसने लॉटरी की टिकट खरीदी भी है या नहीं।
ईमेल के जरिए मिला था मैसेज
लॉटरी जीतने वाले शख्स ने कहा कि मुझे एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया कि मैंने लॉटरी सेकंड चांस गेम में 82 लाख जीते हैं। मैंने सोचा कि मेरे कुछ कॉलेज के दोस्त मजाक कर रहे हैं। लॉटरी में किसी से बात करने के बाद भी मुझे हर चीज पर संदेह था। लेकिन आज मेरे हाथ में चेक है और मुझे यकीन नहीं हो रहा है।
आपको बता दें कि युवक ने मिशीगन लॉटरी ऐप पर एक गैर विजेता डॉलर 300,000,000 डायमंड रिचेस स्क्रैच ऑफ टिकट स्कैन किया था। और यह अपने आप 28 सितंबर की ड्राई में दर्ज हो गया था उन्होंने कहा मैं एक लंबे समय से लॉटरी का खिलाड़ी रहा हूं और मैंने यहां और वहां थोड़ा जीता है। लेकिन आप कभी नहीं सोचते कि यह आप ही होंगे जो बड़ी जीत दर्ज करेंगे। बता दें कि पिछले दिनों एक महिला अपने लॉटरी टिकट कूड़ेदान में फेंकने जा रही थी तभी उसे पता चला कि वह 1.6 करोड़ रुपए का जैकपॉट जीत चुकी है।