DK News India

Ajab Gajab:’शौचालय बनने के बाद ही ससुराल में कदम रखुंगी’, MP में शोचालय नहीं होने से तालाक की आई नौबत

Toilet Ek Prem KathaToilet Ek Prem Katha

Ajab Gajab News: कुछ दिन पहले एक अक्षय कुमार की फिल्म ( Toilet Ek Prem Katha) आई थी।जिसमें अपनी शादी के पहले दिन, एक महिला शौचालय न होने की वजह से अपने पति का घर छोड़ देती है। इसी तरह की एक कहानी  एमपी के टीकमगढ़ जिले से सामने आई है। जहां शौचालय बनने की आश टूटने पर एक दांपत जीवन टूटने के कगार पर, महिला ने पति को साफ बता दिया की शौचालय के अभाव में वह अपने मायके चली जायेगी और शौचालय बनने के बाद ही ससुराल में कदम रखेगी, दूसरी तरफ पति का कहना है की वह गरीब है और इतना पैसा नही की वह तुरंत शौचालय बनवा सके।वही सरकार की मदद से बनवाये जा रहे शौचालय की मांग की तो ग्राम पंचायत का सचिव गाली गलौच करते हुये पति को धमका रहा है।

पत्नी ने पति को चेतावनी दी

प्रेम विवाह के बाद एक विवाहिता बच्चों सहित अपनी ससुराल चन्द्रपुरा गांव पहुंची तो वहां टॉयलेट नहीं होने पर वह नाराज हो गई और बोली की वह खुले में शौच नही जायेगी और शौचालय के अभाव में वह अपने मायके चली जायेगी, उसने पति को साफ बता दिया है की शौचालय बनने के बाद ही वह ससुराल में कदम रखेगी, दूसरी तरफ ससुराल वालों का कहना है की वे गरीब हैं और उनके पास इतना पैसा नहीं है की वह इसे तुरंत बनवा सकें, पत्नी ने चेतावनी दी है की शौचालय नहीं बनवाया तो वह दंपत जीवन तोड देंगी, काफी समझाने के बाद भी पत्नि मंजू भटट अपनी जिद पर अड़ी है।

पंचायत सचिव ने गाली देकर भगाया

पत्नि की जिद पूरी करने के लिये राकेश भटट ने सरकारी योजना के तहत शौचालय बनवाने के लिये ग्राम पंचायत में आवेदन दिया, जिस पर कोई कार्यवाही नही होने पर राकेश भटट जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचा जहां अधिकारियों ने कहा की ग्राम पंचायत से लिखवाकर लाये तभी आपका नाम शौचालय निर्माण की सूची में जोड़ा जायेगा, अधिकारी की बात सुन राकेश भटट ने ग्राम पंचायत सचिव रादयाल यादव को फोन क्या लगाया उसने गाली गलौच करते हुये तुरंत फोन बंद करने की धमकी दी, और शौचालय बनने की आश टूटने पर अब राकेश भटट को दांपत जीवन टूटने का डर सता रहा है।

Exit mobile version