Ajab Gajab News: अगर आप किसी लड़की को महिलाओं के कपड़े खासतौर पर अंडरगारमेंट पहने हुए देखेंगे तो आपको हंसी आ जाएगी। हम लोगों के लिए इस नजारे की कल्पना करना भी जरा अजीब लगता है। लेकिन एक ऐसा देश है जहां पुरुष महिलाओं के अंडर गारमेंट्स और नाइटवेयर पहने हुए दिख रहे हैं। हम बात कर रहे हैं अपने पड़ोसी देश चीन की, जहां ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में लड़कों को ऐसा करते हुए देखा जा रहा है।
कोई भी सामान बेचने के लिए अच्छे से प्रचार होना जरूरी है। आज के समय में सोशल मीडिया का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। जिस पर लोग प्रोडक्ट बेचते हैं। हालांकि चीन में इस प्रचार पर भी कुछ पाबंदियां लगा दी गई हैं। इसका बुरा असर महिलाओं के अंडर गारमेंट्स बेचने वाली कंपनियों पर हो रहा है। इन पाबंदियों से निपटने का विचित्र तरीका कंपनियों ने निकाला है।
लड़के करते हैं लड़कियों के अंडर गारमेंट्स का प्रचार
चीन में लाइव स्ट्रीम कॉमर्स का बड़ा चलन है। कपड़े, मेकअप से लेकर खाने-पीने की चीजें का प्रचार लाइव स्ट्रीम के जरिए किया जाता है।सरकार की ओर से इसे लेकर काफी स्ट्रिक्ट नियम बनाए गए। इन्हीं नियमों के तहत लाइवस्ट्रीमर में अंडर गारमेंट्स पहन कर महिलाओं द्वारा प्रचार करने पर बैन लगाया गया। अब मुद्दा यह है कि किसी भी प्रोडक्ट को जब तक कोई पहनकर नहीं कंपनी नहीं दिखाएगा तो पता कैसे चलेगा कि वह सही है या नहीं। कंपनियां सीधे सीधे सरकार को चुनौती नहीं दे सकती, ऐसे में उन्होंने महिलाओं के बजाय पुरुषों को अंडर गारमेंट, शॉर्टस,नाइटी पहना कर खड़ा करना शुरू कर दिया।
पुरुषों पर भी है पाबंदी
एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अब लड़कियों के कपड़े बेचने के लिए लड़के बॉडीसूट,सिल्क नाइटगाउन, लेसी नाइटड्रेस से लेकर अंडर गारमेंट तक पहन कर ऑनलाइन आ रहे हैं। कंपनियों का कहना है कि उनके पास दूसरा कोई चारा नहीं है। क्योंकि नियम काफी सख्त है महिलाओं को लेकर चीन के नियमों के मुताबिक कोई भी प्रोवोकेटिव ड्रेस, अंडर वियर या शॉट्स पहनकर लाइव नहीं आ सकते। वहीं पुरुषों को भी टॉपलेस देखने पर पाबंदी है।