Ajab Gajab News: खुद को पुलिस वाला बता कर एक दर्जन महिला सिपाहियों से बनाया संबंध, यूपी से सामने आया अजब-गजब मामलाBareilly Police News: बरेली में पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी सिपाही राजन वर्मा के कई कारनामें सामने आए हैं….राजन वर्मा ने करीब एक दर्जन महिला सिपाहियों को फंसाकर होटल में लेकर जाता और उनके साथ संबंध बनाया है…..उसके निशाने पर वर्मा सरनेम वाली महिला सिपाही रहती थीं। महिला सिपाहियों को ब्लैकमेल कर एक करोड़ से भी ज्यादा की रकम वसूल की है…..कुछ सिपाहियों को उसने जमीन दिलाने का झांसा देकर ठगी की। इन मामलों में उसके खिलाफ मुरादाबाद, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और कोतवाली बरेली में पांच मुकदमे दर्ज हैं।
खुद को एडीजी लखनऊ ऑफिस में तैनाती बताकर झांसा देता था
राजन वर्मा खुद को एडीजी लखनऊ ऑफिस में तैनाती बताकर झांसा देता था….राजन वर्मा किसी भी महिला सिपाही की नेमप्लेट पर वर्मा उपनाम देखकर उन्हें टारगेट बनाने का प्लान करता था। नेमप्लेट पर पड़ा पीएनओ नंबर देखकर वह पुलिस की वेबसाइट से उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लेता था। इसके बाद वह उनसे जाति के नाम पर नजदीकी बढ़ाता था और खुद को अविवाहित बताकर प्रेमजाल में फंसा लेता था।
पहले खुद ठगी का शिकार हुआ राजन वर्मा
फर्जी सिपाही राजन वर्मा पहले एसओजी के एक सिपाही की ठगी का शिकार हुआ और उसके साथ रहने के दौरान पुलिसिंग के गुर सीखकर शातिर ठग बन गया। वह खुद को डीजीपी-एडीजी ऑफिस में तैनाती बताकर ठगी का शिकार बनाता था। ठगी से रकम आनी शुरू हुई तो वह अय्याशी में पड़ गया और जुआ में 1.70 करोड़ रुपये उड़ा दिए। वह महंगे होटलों में रुकने और लग्जरी लाइफ जीने का भी शौकीन हो गया….राजन वर्मा खीरी कोतवाली के मिदनिया गढ़ी का निवासी है। बरेली में उसने एक महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर फंसाया और लखनऊ में प्लॉट दिलाने के नाम पर 6.30 लाख ठग लेने के बाद हुई शिकायत पर उसकी पोल खुली है।