Nasha Free Wine: शराब और नशा एक दूसरे के पर्याय हैं। अगर आपके शरीर में शराब गई तो, थोड़ी ही देर बाद दिमाग सुन्न होने लगता है। इंसान के सोचने समझने की शक्ति खत्म होने लगती है। इंसान भी कही पर भी उलट पलट जाता। उसे कुछ समझ में नहीं आता है कि वो कर क्या रहा है। कुछ लोगों को शराब के बाद मदहोश होना अच्छा लगता है। लेकिन इसके बाद का हैंगओवर से होने वाली परेशानी पसंद नहीं आती है। कई लोगों को शराब पीने के बाद जब होश आता है तो सिर में तेज दर्द होने लगता है। ऐसे लोगों के लिए 2025 में एक खास तरह की शराब आने वाली है।
कितना भी पिलो नहीं होगा हैंगओवर
इस नशा फ्री ड्रिंक को पीने के बाद आपको नशा का एहसास तो होगा। लेकिन आपको हैंगओवर नहीं होगा। इसे बनाने वाले का कहना है कि इस शराब को पीने के बाद आप नशे में कोई गलती नहीं करेंगे। आपकी सोचने समझने की काबिलियत वैसे ही बनी रहेगी। यानी कितनी भी शराब पी लो आपको दिमाग हल्का तो लगेगा, लेकिन आपको नशा नहीं आएगा। आप घूमेंगे लेकिन पूरे होशो-हवास में। यह नशा फ्री दारू 2025 में मार्केट में आ जाएगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि, इस शराब पीने वालों के लिए एक क्रांति ले आएगा।
पूर्व सरकारी ड्रग्स एडवाइजर ने बनाया है
इस प्रोडक्ट का नाम एलकारेल रखा गया है। इसे पूर्व सरकारी ड्रग्स एडवाइजर प्रोफेसर डेविड ने बनाया है। डेविड के मुताबिक, अगर आपको ऐसा लगता है कि आप ज्यादा शराब नहीं पी सकते और आपको सिर्फ एक हल्का सा नशा एक मदहोशी का अहसास चाहिए तो ये शराब आपके लिए बेस्ट है। इसका इफेक्ट सिर्फ एक गिलास वाइन जैसा होगा अगर आप इसे खूब सारा भी पी ले।इसका मतलब है कि आप देर तक हल्की मदहोशी का एहसास होगा।
2025 में होगी लॉन्च
इंपीरियल कॉलेज के साइंटिस्ट डेविड ने आगे बताया कि इस शराब से हैंगओवर नहीं होगा इसे कुछ ड्रिंक के साथ मिक्स भी किया जा सकता है और इसका आंसर आपको सिर्फ 15 मिनट में फील हो जाएगा प्रोफेसर डेविड के मुताबिक इसे पीने से कैंसर या किसी तरह का नुकसान नहीं होगा लेकिन इसके बाद भी सिर्फ कुछ ही मौकों पर इस प्रोडक्ट का सेवन करने की कोशिश करनी चाहिए। एक वेबसाइट पर दिए गए जानकारी के मुताबिक इस शराब की लॉन्चिंग 2025 में होगी लेकिन अभी इसकी तारीख़ तय नहीं है।