Festival About Death and Funeral: जिंदगी और मौत के बारे में कहां जाता है कि, ये ईश्वर के हाथों में होती है। जहां लोग जिंदगी कुछ सेलिब्रेट करते हैं ,वही मौत के बारे में कोई ज्यादा बात नहीं करना चाहता। घर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु के बाद लोग इतने दुखी होते हैं कि, उन्हें इससे बाहर निकालने में काफी वक्त लग जाता है ।यही वजह है कि, इस मनहूस घटना के बारे में लोग डिस्कशन नहीं करना चाहते हैं। वहीं एक ऐसी जगह भी है जहां, लोग खासतौर पर मौत की शॉपिंग करते हैं।
हमारे देश में जब भी किसी घर में किस तरह की अनहोनी होती है , तो बात से संस्कार रिवाज के लिए घरवाले और दोस्त शॉपिंग करते हैं लेकिन जापान में मौत की प्लानिंग के लिए एक पूरा त्यौहार मनाया जाता है जिसमें लोग खुद ही अपने मरने का इंतजाम कर लेते हैं दफनाने की जमीन से लेकर शॉपिंग तक की लिस्ट पर काम किया जाता है लोग खुद अपने लिए कविता बोतल कफन खरीदते हैं
फेस्टिवल में अंतिम संस्कार की तैयारी करना सिखाया जाता है
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे की जापान में शुक्त्सु महोत्सव के नाम से एक उत्सव आयोजित किया जाता है। जिसमें लोग अपनी मौत के बारे में सिर्फ बात ही नहीं करते हैं, बल्कि इसके लिए पूरा इंतजाम भी कर लेते हैं। राजधानी टोक्यो में अंतिम संस्कार का ट्रेड फेयर लगता है, जहां लोग अपने मरने के बाद होने वाली चीजें खरीदते आते हैं। हर साल 16 दिसंबर को भी फेस्टिवल होता है , फेस्टिवल के दौरान लोगों को मौत और अंतिम संस्कार की तैयारी करना सिखाया जाता है।
खुद के लिए ताबूत खरीदते हैं लोग
फेस्टिवल में आने वाले लोग मरने के बाद जो पोशाक बनाई जाती है ,उसे चुनते हैं और फूलों से भरे ताबूत के डिजाइन और आकार को भी सिलेक्ट करते हैं । कई लोग ताबूत में लेट कर भी देखते हैं। साथ साबुत को दफनाए जाने के लिए जमीन का टुकड़ा खरीदते हैं ।इस बिजनेस को एंड इंडस्ट्री कहा जाता है। इसके जरिए लोगों को मरने के बाद क्या क्या होता है। वह सब कुछ बताया जाता है। हमारे देश में जहां लोग इसके कल्पना करने से भी सिहर जाते हैं ।वहीं जापान में इस तरह आखिरी यात्रा की तैयारी करते हुए लोगों को देखकर दुनिया दंग रह जाती है।