OMG News: सुंदर और शरीर को फिट रखना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन कुछ लोगों को बॉडी बनाने का शौक होता है। बॉडी बनाने के लिए लोग जिम में जाकर घंटों एक्सरसाइज करते हैं। इसके लिए उन्हें अच्छे खाने की जरूरत होती है। तमाम लोग इसके लिए प्रोटीन पाउडर समेत कई सप्लीमेंट यूज़ करते हैं जो काफी नुकसान दायक होता है। इसके अलावा लोग प्रोटीन वाले खाने पर जोर देते हैं ।लेकिन अमेरिका से एक ऐसी ख़बर सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। वहां पर लोग प्रोटीन के लिए नया फार्मूला निकाला है। बॉडी बनाने वाले लोग अपने शरीर में प्रोटीन की पूर्ति के लिए कुत्तों का खाना तक खा रहे हैं। उन लोगों का कहना है कि इससे उन्हें अत्यधिक मात्रा में प्रोटीन मिलती है।
शरीर को फिट एवं तंदुरुस्त रखने में करता है मदद
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस से जुड़े वीडियो वायरल हो रहा है। 21 साल के मशहूर टिकटॉकर और बॉडी बिल्डर हेनरी क्लेरीसी ने बीते दिनों एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह डॉग चाउ को चबाते दिख रहे हैं। उन्होंने इसके फायदे भी बताया, कहा इसे खाना बिल्कुल भी आसान नहीं था। इसे चवाना तो और भी मुश्किल था क्योंकि यह पत्थर की तरह कठोर होता है। पर इससे प्रोटीन काफी ज्यादा मिलता है। साथ ही यह शरीर को फिट और तंदुरुस्त रखता है। इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और इसे अभी तक करोड़ों लोगों ने देखा है।
सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
कुछ और जिम लवर्स ने यह उपाय अपनाया। उन्हें भी प्रोटीन का यह बेहदही बढ़िया विकल्प नजर आया। हालांकि, इस वीडियो से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कुछ लोगों ने इसे घिनौना हरकत तक करार दे दिया। वहीं कुछ लोगों को यह कुत्तों का भोजन छीनने जैसा लगा। कुछ ने कहा अगर वह इसकी गारंटी दे इसे खाने से उल्टी नहीं होगी तो हम भी आजमा सकते हैं। हालांकि, बाद में हेनरी ने एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा मैं निश्चित रूप से फिर नहीं खाऊंगा। क्योंकि भले ही इसमें प्रोटीन काफी ज्यादा है, लेकिन खाने के लायक बिल्कुल नहीं।