DK News

Ajab Gajab News: अपने ही जुड़वे बच्चे से ऐसी कन्फ्यूज हुई मां कि लेनी पड़ी पुलिस की मदद

IMG 20230312 155019IMG 20230312 155019


Mother Can’t Tell her Twins Apart: कहते हैं मां और उसके बच्चे का रिश्ता एक दूसरे से तब से जुड़ जाता है जो पेट के अंदर होते हैं। मां को उनसे जुड़ी हर बात बिना कहे समझ में आ जाती है और उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनका बच्चा कैसा दिखता है, सिर्फ छूने भर से अपने बच्चों को पहचान लेती हैं। हालांकि अर्जेंटीना में रहने वाली एक मां के साथ अलग ही वाक्या हुआ। जब वह अपने जुड़वा बच्चों में से ऐसी कंफ्यूज हुई कि उन्हें अलग-अलग पहचान  ही नहीं पाई।

ये कहानी सोफिया रोड्रीगुएज की है, जिन्होंने खुद ट्विटर पर अपने साथ हुई अजीबोगरीब घटना के बारे में बताया। मां ने  कहा कि अपने दोनों बच्चों को अलग-अलग पहचान नहीं पा रही है और कंफ्यूज है। दोनों एक जैसे ही दिखते हैं और उन्हें अलग करने का कोई खास निशान नहीं है। ऐसे में अब ‌वो‌ येसमझ ही नहीं पा रही है कि दोनों में से कौन सा बच्चा कौन है?


अपने बच्चे को पहचान करने के लिए पुलिस के पास गई
मां ने बताया कि उसे अपने दोनों बच्चे समझ ही नहीं आ रहे हैं। ऐसे उसने एक तरीका निकाला और बच्चों को पहचानने के लिए घर से पुलिस स्टेशन लेकर पहुंच गई। यहां पर दोनों बच्चों के फिंगर प्रिंट लिए गए ताकि उनकी पहचान हो सके। हालांकि यह तरीका भी काम नहीं आया तो पुलिस के डेटाबेस में बच्चों के फिंगरप्रिंट थे ही नहीं। मां का कहना है कि उन्होंने बच्चों की फिंगरप्रिंट्स लिए थे लेकिन उस सिस्टम में दिख ही नहीं रहे थे। बच्चे भी काफी छोटे हैं। ऐसे में वे भी फोटो के जरिए भी पहचान में नहीं आ रहे हैं।


एक ही बच्चा को 2 बार लग गया वैक्सीन
मां का कहना है कि उनका कंफ्यूजन तब सामने आया जब उन्हें लगा कि एक ही बच्चों के दो बार वैक्सीन लग गई है। वहीं एक जैसे दिखने की वजह से उनका मेडिकल रिकॉर्ड रखना भी मुश्किल हो रहा है। अब चूंकि उन्हें पहचान ही नहीं हो रही है कि कौन सा बच्चा कौन है, तो वे उनके नाम भी नहीं रख रहे हैं। इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने अपनी कहानियां बताएं और कहा कि उनके यहां जुड़वा बच्चों को पहचानने की कौन सी तकनीक अपनाई जाती है।

Exit mobile version