DK News

Ajab Gajab : महिला के घर का एक दिन का बिजली बिल 37 लाख आया, सुन कर महिला को हार्ट……

imagesimages

Ajab Gajab :हम सब बिजली के बढ़े हुए बिल से घबराते हैं। बिजली का बिल ज्यादा देख कर मानों बीपी बढ़ जाता है, और फिर हिसाब लगाने बैठ जाते हैं कि इस महीने तो हमने कुछ चलाया ही नहीं फिर कैसे इतना बढ़ा हुआ बिल आया है। बिजली बिल की बचत के लिए कई सारे तरकीब लगाते हैं, जैसे हर वक्त लाइट का बंद रखना, एक ही जगह पंखे चला कर बैठना वगैरह वगैरह, लेकिन इन सब तरकीबों के बाद भी आपका बिल लाखों में आए तो क्या होगा? घर में हंगामा मच जाएगा।

ऐसा ही कुछ हुआ ब्रीटेन की रहने वाली 25 साल की चोले माइल्स के साथ। उनके घर का एक दिन का बिजली का बिल 37 लाख रुपए का आ गया। स्मार्ट मीटर के जरिए जब इतनी बड़ी रकम चार्ज किए जाने की खबर मिली तो वो हैरान रह गईं। ये सुनने के बाद उनकी तबियत खराब होने लगी, ऐसा होना लाजमी भी है क्यों कि एक दिन का बिल 37 लाख होना बहुत बड़ी बात होती है।

160 रुपए आता था बिजली का बिल

रिपोर्ट के मुताबिक बिजली का बिल कम आए इसके लिए वो काफी ऐहतियात बरतती थीं। इस कारण उनका बिजली बिल अमूमन 160 रुपए के आसपास आता था। चोले बताती हैं कि वो पूरी रात लाइट बंद करके ही सोती हैं। दिन में सारी लाइट खोलकर नहीं रखती हैं। जब ऐसा उनके साथ हुआ तो वो बेहद परेशान हो गईं। कुछ घंटों तक उनके सामने अंधेरा छा गया। उनको कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। एक बारी को लगा कि उनको हार्ट अटैक आ गया।

बिजली कंपनी के प्रवक्ता ने दी सफाई

दरअसल ये सब एक गलती की वजह से हुआ। ब्रीटेन की बिजली कंपनी ओवो एनर्जी ने माना कि महिला के केस में मीटर गलती हुई है। कंपनी ने कहा कि ऐसा जिन भी कस्टमर्स के साथ हुआ है उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया है। बिजली कंपनी ओवो के प्रवक्ता ने इस मामले में सफाई देते हुए बताया कि ये एक महज गलती है इसका चोले पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा। प्रवक्ता ने कहा कि जो भी गलती हुई उस बारे में हमें जानकारी है। प्रवक्ता ने ये भी साफ किया कि जन भी कस्टमर्स के साथ ऐसा हुआ है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस दिक्कत को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा

Exit mobile version