DK News India

Ajab Gajab: कनाडा का ये शख्स अंजान लोगों से लगता है गले और बदले में देता है पैसे, वजह जान कर हैरान हो जाएंगे

IMG 20230511 214345IMG 20230511 214345


Ajab Gajab News: हमारे देश की संस्कृति दूसरे देशों से काफी अलग है। मसलन विदेशों में रिश्तो में इतनी गर्माहट नहीं होती जितनी अपने देश में देखने को मिलती है। एक साथ इतने लोगों का एक छत के नीचे रहना, हर सुख-दुख में एक दूसरे के साथ देना, वगैरह-वगैरह। ये सारी बातें ऐसी हैं, जो हमारी कल्चर को अलग बनाती है, वरना आजकल तो लोग गले लग कर सुकून पाने के भी पैसे देते हैं।आज हम आपको एक ऐसी स्टोरी बताने जा रहे हैं जिसमें एक व्यक्ति अजनबी से गले लगता है फिर उसे गले लगने के बदले पैसा देता है।


गले लग कर एक घंटे में उड़ा दिया 8 हज़ार रूपए
यह कहानी बिल्कुल सच है एक बड़ी मीडिया चैनल की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा का रहने वाला मारथली नाम का 24 साल का लड़का सिर्फ गले लगने के लिए 1 घंटे में ₹8000 उड़ा देता है उनका कहना है कि यह उसके लिए एक थेरेपी की तरह है जो उसके ईमानदार और विश्वास करने वाला बनाता है।


मार्क ली के मुताबिक£75 यानी करीब ₹8000 देकर 1 घंटे के लिए प्रोफेशनल कडलर ट्रीवर हूटन (Trevor Hooton) के पास जाता है। ट्रीवर “Embrance connections” नाम का एक बिजनेस चलाता हैं, जिसमें गले लगने के 8-10 हज़ार रूपए प्रति घंटे चार्ज किया जाता है। जहां लोग बिना किसी आकर्षण के सिर्फ सुकून और लगाव के लिए एक दूसरे को गले लगाते हैं। इस तरह की झप्पी वाली थेरेपी की डिमांड मार्क जैसे बहुत से लोग करते हैं। क्योंकि अकेला और असुरक्षित महसूस करते हैं।


इन वजहों से लोग पैसे दे कर गले लगते हैं
इस बिजनेस को चलाने वाले ट्रीवर बताते हैं कि तीन कारणों से इस थेरेपी की डिमांड बढ़ रही है। वे लोग जिन्हें अपनी जिंदगी में इस तरह सुकून भरे स्पर्श की जरूरत है, वो यहां आते हैं। जो लोग दूसरे के लिए प्रोवाइडर हैं, लेकिन उनसे अलग महसूस करते हैं। इसके अलावा जो लोग एक रिश्ते में बदलाव चाहते हैं। वह लोग भी गले लगने की सर्विस लेते हैं। मार्क का कहना है कि उसे इस तरह के सुकून और विश्वास करने की ताकत मिलती है।

Exit mobile version