Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Ajab Gjab : शख्स ने ऑनलइन ऑर्डर किया था ये फोन, बदले में मिला Iphone 14

Ajab Gjab : एप्पल फोन का खुमार लोगों के सर चढ़ कर बोलता है। इन दिनों स्मार्टफोन में युवाओं की पहली पसंद आईफोन ही है। हर कोई इसे खरीदने की ख्वाहिश रखता है। जब भी मार्केट में एप्पल अपने फोन का कोई नया एडिशन लॉन्च करने वाला होता है उसके पहले से ही फोन खरीदने की होड़ लगी होती है। फोन खरीदने की बेताबी और बेकरारी इतनी होती है कि अगर फोन इंडिया में ना उपल्बध हो तो लोग विदेशों से अपने रिश्तेदारों से मंगा लेते हैं। अभी हाल ही में कंपनी ने आईफोन 14 लॉन्च किया । इसको खरीदने वालों की भीड़ उमढ़ पड़ी और नवरात्रि के टाइम पर ऑनलाइन  सेल का फायदा उठाते हुए लोगों ने इसे ऑर्डर करना शुरू कर दिया।

फोन ऑनलाइन ऑर्डर किया तो लग गई लॉटरी

इन्हीं में से एक शख्स के साथ एक विचित्र घटना घटी हालांकि इसे घटना कहना गलत होगा ये एक खूबसूरत इत्तेफाक हो गया। अक्सर आपने ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में सुना होगा कि लोगों ने फोन ऑर्डर किया मगर उन्हें घड़ी साबुन या पत्थर या कुछ खराब प्रोडक्ट डिलिवर हो गई। कुछ अच्छा के बदले उल्टे सीधे सामान आप तक पहुंचते हैं, और अब ये लोगों के लिए आम सी बात हो गई है। ऐसी घटनाओं के लिए लोग खुद को पहले से प्रिपेयर रखते हैं। मगर अगर कम के बदले कुछ बहुत ही अच्छा मिल जाए तो लोगों का हैरान होना तो बनता है। ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ जिसके बारे में जानकर लोग हैरान हो गए और उसे खुशक्स्मित बताने लगे।

ट्विटर यूजर अश्विन हेगड़े ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

ट्विटर यूजर अश्विन हेगड़े ने हाल ही में एक ट्वीट पोस्ट कर बताया कि उनके एक फॉलोअर ने फ्लिपकार्ट से आईफोन 13 ऑर्डर किया था मगर उन्हें उसके बदले आईफोन 14 मिला। आपको बता दें कि दोनों फोन मे कोई खास फर्क नहीं है लुक और डिजाइन भी लगभग सेम है। आईफोन 13 जहां 60 हजार के करीब का मिल रहा है, वहीं आईफोन 14 , 80 हजार से 1 लाख रुपए तक का मिल रहा है। ऐसे में जिस शख्स को ये डिलिवर हुआ उसकी किस्मत खुल गई।

मजेदार कमेंट्स की लगी बाढ़

इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई हैरान है। अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक ने कहा भाई की तो लॉटरी लग गई।कई लोग तो उसे जिम्मेदार नागरिक बनकर फोन लौटाने की नसीहत दे रहे हैं. एक ने कहा कि दोनों फोन इतने मिलते-जुलते हैं कि फ्लिपकार्ट ने भी 14 को 13 समझ लिया होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles