Akbaruddin Owaisi On Congress: तेलंगाना में अभी चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन प्रदेश में राजनीतिक तापमान पूरी तरह हाई हो गया है। तमाम राजनीतिक दल अपने चुनाव प्रचार को जोर कर दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दल एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी दौरान एआइएमआइएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी है। जिसको लेकर अब बवाल मच गया है।
‘आपकी पार्टी इटली और रोम से आए हुए लोगों के ऊपर निर्भर’
एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी तक कर दी। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, आपकी पार्टी इटली और रोम से आए हुए लोगों के ऊपर निर्भर है। उनके इस बयान के बाद एबी सियासी बवाल शुरू हो गया है।
‘तुम्हारी अम्मा कहां से आईं है’
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, “कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और हम बीजेपी की ‘बी’ टीम हैं। मैं कांग्रेस के गुलाम से पूछता हूं कि, तुम्हारी अम्मा(सोनिया गांधी) कहां से आईं। इतना ही नहीं रेवंत रेड्डी भी पहले आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे। इसके बाद उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी में काम किया। अब वह कांग्रेस के साथ काम कर रहे हैं।
रेवंत रेड्डी के इस बयान पर दिया प्रतिक्रिया
उनका यह बयान तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को पहाड़ी पर रहने वाला ‘निजाम’ कहा था। कांग्रेस नेता ने कहा था कि, वह देखेंगे कि हैदराबाद संसदीय क्षेत्र किसका है।बता दें कि, एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पहले भी विवाद में रहे हैं। कुछ सालों पहले हिंदुओं के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी थी।