DK News India

Akhilesh Yadav daughter: मां के चुनाव प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरी डिंपल की बेटी अदिति, गंभीर और सहज अंदाज लोगों का छुआ दिल

IMG 20240320 201116IMG 20240320 201116

Akhilesh Yadav daughter Aditi in Election Campaign: यूपी के चुनावी समर में एक नया चेहरा देखने को मिल रही है। इस नए चेहरे की चर्चा अब खूब हो रही है।और ये चेहरा है…मुलायम परिवार की चौथी पीढ़ी…यानी अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव।यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव लोकसभा चुनाव के प्रचार में पहली बार अपनी मां डिंपल यादव के साथ नजर आईं।उनकी मां की तरह अदिति का गंभीर और सहज अंदाज लोगों के दिल को छू रहा है।

मंच पर बैठने की जगह लोगों के बीच में बैठी

लोकसभा चुनाव 2024 में डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं।वो  वे चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को कुसमरा पहुंची तो साथ में उनकी बेटी अदिति यादव भी साथ नजर आईं।इस दौरान वो मंच पर वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठने की जगह नीचे कार्यकर्ताओं के बीच बैठी नज़र आईं। यही नहीं वो अपनी मां के एक एक शब्द को बेहद ध्यान से सुनती और समझती दिखाई दीं।

सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा हैं अदिति

वैसे अदिति भले ही पहली बार चुनाव प्रचार के लिए मां के साथ निकली हों लेकिन सोशल मीडिया के लिए वो अनजान चेहरा नहीं हैं ।उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है वो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं।इंस्टाग्राम पर जहां उनके 3 लाख 66 हज़ार फॉलोअर्स हैं, तो वहीं एक्स पर भी उन्हे तीन लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Exit mobile version