DK News

Akshara Singh MMS: लीक हुए प्राइवेट MMS को लेकर गुस्से में अक्षरा सिंह, कहा -‘कुछ लोग चाहते हैं मैं दूसरी आकांक्षा बन जाऊं’

IMG 20230405 212741IMG 20230405 212741


Akshara Singh Viral MMS: भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल, बता दें कि 2 दिन पहले अक्षरा सिंह का अपने बॉयफ्रेंड के संग आपत्तिजनक हालात में एक MMS टेलीग्राम पर लीक हुआ था। जिसके बाद उन्हें बहुत ही शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। अब इस वीडियो पर अक्षरा सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि मैं दूसरी आकांक्षा बन जाऊं।


‘कुछ लोग चाहते हैं मैं दूसरी आकांक्षा बन जाऊं’
अक्षरा सिंह ने एमएमएस लीक होने पर कहा कि, कुछ लोग मुझे बदनाम करने की मंशा लगाए बैठे हैं। ऐसी अफवाह से मैं परेशान हो चुकी हूं। उन्होंने आगे कहा कि, मैं अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हूं। ऐसी अफवाह से काम करने का मन नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर जैसे ही अपने MMS की खबर पढ़ी तो मैं परेशान हो गई। कुछ लोग चाहते हैं कि मैं दूसरी आकांक्षा बन जाऊं।अक्षरा ने कहा कि MMS को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। अब मैं कब तक या बर्दाश्त करूं। इस मामले पर अब लीगल एक्शन लेना ही पड़ेगा।


मीडिया पर भड़की अक्षरा
अक्षरा ने कहा कि मुझे मीडिया और यूट्यूब वालों से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। मैं एक लड़की हूं। लोगों को ऐसी खबर लगाने के लिए एक बार सोचना चाहिए। पहले खबर को कंफर्म कर ले, उसके बाद ही खबर चलाएं। किसी के प्रति गलत खबरें चलाने का अधिकार किसने दे दिया। बिना सच्चाई के गलत खबर नहीं चलानी चाहिए। साथ ही कहा कि जिन लोगों ने गलत खबर चलाई है, उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।

Exit mobile version