Movies rejected by Alia Bhatt: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड की इस जगमगाती हुई दुनिया में 10 साल पुरे कर लिए हैं। आज ही के दिन 19 अक्टूबर 2012 को करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” ( Student of the Year ) से अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी।आलिया अपनी पहली फिल्म से ही करोड़ो दर्शको के दिलों पर राज करने लगी, जो आज तक जारी है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर बन चुके वरुण धवन (Varun Dhawan ) और सिदार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra ) ने भी अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी।
वहीं इन 10 सालों में आलिया ने कई सुपरहिट फिल्मे की, जिसमें हाईवे , हंपटी शर्मा की दुल्हनिया ,उड़ता पंजाब , राजी ,गलीबॉय और गंगूबाई जैसे फिल्में शामिल है इन फिल्मों के जरिये उन्होंने अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी है।
आलिया ने इन 10 सालों के दौरान सिर्फ 17 फिल्में ही की, लेकिन बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। लेकिन इन दस वर्षो के दौरान कई ऐसी फिल्मे भी रही हैं ,जिसे आलिया भट्ट को कई वजहों से छोड़ना पड़ा। कई बार फिल्म छोड़ने की वजह हाइट रही तो कई बार कम स्क्रीन स्पेस ,लेकिन बाद में जा कर वे फिल्में सुपरहिट हुई। आइए जानते हैं कुछ फिल्में जिसे आलिया भट्ट ने करने से मना कर दिया था, बाद में जा कर वे फिल्में सुपरहिट रही।
“शेरशाह “(Shershaah): कारगिल यूद्ध के हीरो रहे विक्रम बत्रा को सेंटर में रख कर बनी मूवी शेरशाह ,जिसमें निर्माता चाहते थे कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोज़िट आलिया काम करें ।लेकिन आलिया ने बिजी शेड्यूल का हवाला दे कर मना कर दिया था। फिर बाद में उनकी जगह कियारा आडवाणी को रखा गया। इस फिल्म को दर्शकों ने खुब पसंद किया था।
नीरजा (Neerja): आपको जानकर हैरानी होगी कि, नीरजा भनोट की बायोपिक के लिए सोनम कपूर की जगह आलिया को पसंद किया गया था। लेकिन फिल्म प्रोडूसर उनकी कम हाइट को लेकर राजी नहीं थे। बाद में ये फिल्म सोनम कपूर को दिया गया। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस खूब चली थी।
गोलमाल अगेन (Golmal Again ): गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म जो काफी सक्सेसफुल रही थी। इस फिल्म में आलिया की जगह परिणीति चोपड़ा को लिया गया । आलिया ने फिल्म के अनाउसमेंट के कुछ दिन पहले फिल्म करने से मना कर दिया था।
“साहो “(saho): बॉलीवुड की की सबसे महंगी मूवी में से एक “साहो” में सुपरस्टार प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर की जगह आलिया को लिया गया था ,लेकिन कम स्क्रीनटाइम की वजह से आलिया ने ये फिल्म करने से मना कर दिया।
“ठग्स ऑफ हिंदोस्तान”(Thugs of Hindustan): अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे बड़े-बड़े स्टारों से भड़ी इस मूवी के लिए पहले आलिया से संपर्क किया गया था। लेकिन उन्होंने इस मूवी को करने से मना कर दिया था।
राब्ता (Raabta): 2017 में रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनेन स्टारर ये मूवी ने दर्शकों के दिल पर राज किया था। मेकर्स ने कृति की जगह इस फिल्म के लिए आलिया से संपर्क किया था। लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिए था। बाद में ये अपवाह उड़ी थी कि आलिया सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहती थी। बाद में आलिया ने इन सभी अपवाहों को गलत बताया था।
इसके अलावा भी आलिया भट्ट ने कई फिल्मों को करने से मना कर दिया था। बता दे कि आने वाले दिनों में आलिया को हॉलीवुड फिल्म “हार्ट ऑफ स्टोन ” के साथ-साथ बॉलीवुड के मच अवेटेड फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी “ब्रह्मास्त्र: देव और जी लो जरा में देखने को मिलेगा। हालांकि आलिया अभी अपनी पहली प्रेगनेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही है। बता दें कि आलिया भट्ट ने इसी साल अप्रैल में रणबीर कपूर से शादी की। अब ये दोनों कपल अपने पहले बेबी का स्वागत करने को बेताब हैं।
‘