Amit Shah on Deepfake Video: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले आरक्षण पर जबरदस्त संग्राम मचा हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. बात तेलंगाना और असम तक पहुंच गई है. गोवाहाटी में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि कांग्रेस की हताशा-निराशा इस तर्क पर पहुंच गई है कि वो मेरा और कुछ बीजेपी के नेताओं का फेक वीडियो सार्वजनिक तौर पर फॉरवर्ड कर रहे हैं.
हम SC/ST/OBC को न्याय दिलाने का काम करेंगे-शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश में मुसलमानों को रिजर्वेशन दिया. उसकी वजह से ओबीसी का आरक्षण कटा… इसके बाद कर्नाटक में मुसलमानों को 4 फीसदी आरक्षण दिया और ओबीसी का आरक्षण काट लिया. धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं है.इन राज्यों का अधिकार हमारे पास आएगा तो हम SC/ST/OBC को न्याय दिलाने का काम करेंगे.
पीएम मोदी और योगी ने भी साधा निशाना
वहीं आरक्षण को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, जो लोग काम के आधार पर नहीं लड़ पा रहे हैं वे सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फैला रहे हैं.मोहब्बत की दुकान पर फेक वीडियो बेच रहे हैं. AI का इस्तेमाल कर बयानों को तोड़-मरोड़ रहे हैं वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का इससे बड़ा कोई झूठ नहीं हो सकता. कांग्रेस इतिहास बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान का गला घोंटने का रहा है. कांग्रेस ने हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदा है.
क्या है मामला?
27 अप्रैल को सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ। तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी और कई अन्य नेताओं ने वीडियो शेयर किया था वीडियो में SC-ST, OBC आरक्षण खत्म करने की बात कह रहे हैं अमित शाह. PTI की फैक्ट चेक यूनिट ने इस वीडियो की जांच की. जांच में पता चला वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. मूल वीडियो में शाह ने तेलंगाना में मुसलमानों के असंवैधानिक आरक्षण हटाने की बात कही थी. जबकि वीडियो में मुसलमान को हटाकर SC-ST, OBC जोड़ दिया गया. 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की. तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी समेत कई लोगों को जारी किया नोटिस