Amitabh Bachchan House Jalsa: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर यानी की कल अपना 80 वां जन्मदिन मनाया । अमिताभ बच्चन के मुम्बई स्थित घर जलसा के बाहर हजारों की संख्या में फैंस पहुंच कर उन्हें बधाई दी ।आज हम इस स्टोरी में अमिताभ बच्चन के मुम्बई स्थित घर जलसा से जुड़ी मजेदार कहानी को बताएंगे। मुम्बई के जुहू इलाके में स्थित यह दो मंजिला बंग्ला बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित घरों में से एक है । इस पूरे इलाके में कई मशहुर बॉलीवुड के कलाकारों का घर है । लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अमिताभ के इसी बंगले जलसा का होता है ।
फिल्म की फिस के बदले मिला था यह घर
आज अमिताभ बच्चन जिस घर में रहते है ,जिस घर के बाहर हजारों की संख्या में लोग उनकी झलक पाने के लिए इक्ठ्ठा होते हैं । उस घर को अमिताभ ले खुद नहीं खरीदा थी बल्कि उन्हें एक फिल्म में काम करने के बदले फिस की तौर पर मिली थी ।फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एन. सी. सिप्पी ने 1982 में फिल्म “सत्ते पर सत्ता “ हीट होने के बाद उन्हें गिफ्ट के तौर पर ये बंग्ला अमिताभ बच्चन को दिया था ।
इस बारे में अमिताभ बच्चन ने खुद साल 2021 में सोशल मिडिया पर बताया था । अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था,
“ तस्वीर में जो आप घर देख रहे हैं,वो प्रोड्यूसर एन. सी. सिप्पी का घर था ,, हमने इसे खरीदा ,फिर बेचा और फिर वापस खरीद लिया…..दोबारा बनवाया….अब ये हमारा घर है जलसा “
“जलसा” में हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग
अपनी उसी पोस्ट में अमिताभ ने बताया था कि जब जलसा एन.सी सिप्पी का घर था ,तब यहां कई फिल्मों की शूटिंग हुई थी । जिसमें आनंद ,नमक हराम ,चुपके चुपके ,सत्ते पर सत्ता और भी कई….।इसके अलावा एन्थोलॉजी फिल्म ” बॉम्बे टॉकीज ” में अनुराग कश्यप की शार्ट फिल्म ” मुरब्बा में अमिताभ के घर ” जलसा” को फिल्माया गया है।
कितनी कीमत है “जलसा” की
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन के दो मंजिला बंगले “जलसा ” की कीमत 140 करोड़ के आस -पास हो सकता है। पक्के तौर पर इस बंगले की कीमत का अनुमान तो नहीं लगाया जा सकता है लेकिन मोठे तौर पर 140 करोड़ के आसपास इसकी कीमत आंकी गई है।
“जलसा” का नाम “मनसा” था
साल 2021 में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के ज़रिए बताया था कि,जब ये प्रॉपर्टी प्रोड्यूसर एन सी सिप्पी का था तब इसका नाम मनसा था। बाद में जब यह घर मुझे मिला तो मैंने अपने इस बंगले का नाम बदल कर जलसा कर दिया ।
आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बतायें