DK News India

Amitabh Bachchan in Ayodhya: ‘कहलाएगा छोरा गंगा किनारे वाला’, अयोध्या में बोले अमिताभ बच्चन, 19 दिन में दूसरी बार किए राम लला के दर्शन

IMG 20240209 200623IMG 20240209 200623

Amitabh Bachchan Visits Ram Mandir: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अयोध्या पहुंचे और राम लला के दर्शन किए।वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अमिताभ ने सबसे पहले ‘जय श्रीराम’ का जयकारा लगाया। दरअसल, बिग बी इस शहर में एक जूलरी स्टोर के इनॉग्रेशन के लिए पहुंचे थे।पर इसी बीच अमिताभ ने समय निकालकर राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन किए। बता दे कि, अमिताभ बच्चन प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे।


आना-जाना यहां निरंतर लगा रहेगा’
अमिताभ बच्चन ने राम लला के दर्शन करने के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई किस्से साझा किए। उन्होंने कहा “22जनवरी को हम आए थे। आज फिर आए हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अब आना-जाना यहां निरंतर लगा रहेगा।बहुत से लोग कहते हैं कि आपका आना-जाना नहीं होगा तो कैसे आपसे ताल्लुक बढ़ाया जाएगा।


हाथी घूमे गांव-गांव जेके हाथी ओके नाव’
बाबूजी ने एकबार हमें छोटी सी एक बात बताई थी। हमारी पैदाइश हुई थी इलाहाबाद में, उसके बाद हम दिल्ली रहे, कोलकाता रहे, मुंबई रहे तो बात होती थी आप कहां-कहां रहे। आप तो हैं उत्तर प्रदेश के तो वह कहा करते थे कि हाथी घूमे गांव-गांव जेके हाथी ओके नाव… यह सच है कि हम दिल्ली रहे, कोलकाता रहे, मुंबई रहे, लेकिन जहां भी रहे कहलाया गया छोरा गंगा किनारे वाला।’

Exit mobile version