India’s First Amrit Bharat Train: पीएम मोदी 30 दिसंबर को 2 अमृत भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं।इसमें एक ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से बिहार के सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा तक जाएगी वहीं दूसरी ट्रेन बंगाल के मालदा टाउन से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच चलेगी।दोनों ट्रेन को पीएम मोदी अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी कल अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं। वहां पर वो एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे साथ ही इन दो वंदे भारत एक्सप्रेस की भी शुरुआत करेंगे। आनंद विहार से दरभंगा के बीच चलने वाली ट्रेन अयोध्या होते हुए सीता जी जन्म भूमि सीतमढ़ी को जोड़ेगी।इस ट्रेन में कई विशेष सुविधा मुहैया कराया गया है।
ट्रेन के दोनों छोरों पर इंजन लगे हैं
रेलवे की ओर से बताया गया कि, वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर बनाई गई अमृत भारत ट्रेन गैर वातानुकूलित डिब्बों वाली एक एलएचबी पुश पुल ट्रेन है। बेहतर गति के लिए इस ट्रेन के दोनों छोरों पर इंजन लगे हैं। यह रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं प्रदान करती है।यह ट्रेन 130 किलोमीटर के स्पीड से चलाई जा सकेगी।दिल्ली और दरभंगा के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन को फिलहाल सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा।