Anant Ambani Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का शादी के बाद शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए और वर वधू को आशीर्वाद दिया। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित समारोह में बॉलीवुड, खेल, राजनीति धर्म सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के मशहूर लोग शामिल हुए। बता दें कि कल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई थी। जिसमें भी कई सुपरस्टार शामिल हुए थे। वहीं आज शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम में पीएम मोदी भी पहुंचे और अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को बधाई दी।
राजनीति जगत के इन हस्तियों ने की शिरकत
कार्यक्रम में राजनीति जगत के कई दिग्गज शामिल हुए जिसमें आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव और परिवार के अन्य लोगों के साथ पहुंचे। वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार मौजूद रहे। वहीं कल शादी समारोह में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव भी शामिल हुए थे।
शंकराचार्य भी कार्यक्रम में हुए शामिल
वहीं संत समाज से भी कई बड़े नाम अनंत और राधिका को बधाई देने पहुंचे। जिसमें द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, स्वामी रामभद्राचार्य जी महराज, देवकीनंदन ठाकुर, बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, बागेश्वर बाबा के अलावा भी कई बड़े संत और धर्म गुरु इस कार्यक्रम में शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।