Animal Box office Collection Day 10: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने लगातार दसवें दिन कई रिकॉर्ड धराशाई कर दी है। सिनेमाघरों में अभी भी फिल्म देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमर रहा है। रिलीज के 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी फिल्म की दीवानगी ऑडियंस के सिर पर चढ़कर बोल रही है। फिल्म में दिखाएंगे कुछ सीन्स को लेकर हुए विवाद के बावजूद भी फिल्म दर्शकों को अपने तरफ खींचने में सफलता हासिल की है। एनिमल फिल्म ने अब तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
फिल्म ने पहले हफ्ते में 337 करोड़ का कारोबार किया
एक्शन, क्राइम, इंटीमेशन, इमोशन और रोमांस सहित फुल एंटरटेनमेंट मसाले से भरी ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और यह सिलसिला रिलीज के 10 दिन बीत जाने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनिमल ने रिलीज के पहले हफ्ते में 337.58 करोड़ का धुआंधार कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे हफ्ते में भी फिल्म जमकर कारोबार कर रही है। जहां फिल्म ने सेकंड फ्राइडे को 22.95 करोड़ का कलेक्शन किया तो दूसरे शनिवार फिल्म की कमाई 51 फीसदी का उछाल आया और एनिमल ने 34.74 करोड़ का कलेक्शन किया।
फिल्म 400 करोड़ कर चुकी है पार
वहीं फिल्म के रिलीज के दूसरे रविवार यानी 10वें दिन की कमाई की शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने दसवें दिन 37 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म की अब तक की कमाई 427 करोड़ तक पहुंच गई है।
एनिमल ने रिलीज के दसवें दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ यह फिल्म दसवें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म बन गई चुकी है। इस फिल्म ने दसवें दिन की कमाई में कई फिल्मों को पछाड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ जिन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर दसवें दिन के हाईएस्ट कलेक्शन लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है उनमें।
- ग़दर 2 की 10 में दिन की कमाई 38.9 करोड़ रुपए
- एनिमल का 10 में दिन का कलेक्शन 37 करोड़
- दंगल का दसवें दिन का कलेक्शन 30.69 करोड रुपए
- जवान की दसवें दिन की कमाई 30.1 करोड़ रुपए
- संजू का 10वें दिन का कलेक्शन 28.05 करोड रुपए
- टाइगर जिंदा है का दसवें दिन का कारोबार 22.23 करोड़
- पठान का दसवें दिन का कलेक्शन 13.5 करोड रुपए
बता दें कि, एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी ने अहम रोल प्ले किया है। यह फिल्म सिनेमाघर में 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी।