DK News India

Anti Naxal Operation: भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में जारी एंटी नक्सल को बताया फर्जी, जानिए उन्होंने क्या कहा?

20240417 19301420240417 193014

Chhattisgarh anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली ऑपरेशन पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर ऑपरेशन पर फर्जी करार दिया है. BSF ने कांकेर में एक बड़े ऑपरेशन के दौरान कई टॉप कमांडर समेत 29 नक्सलियों को मार गिराया है. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ये पहली बार है जब किसी मुठभेड़ में इतनी बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं. सेना की इस बड़ी सफलता पर गृहमंत्री शाह से लेकर सीएम साय ने तारीफ की है. लेकिन कांग्रेस को ये ऑपरेशन फेक लग रहा है. हालांकि भूपेश बघेल ने कुछ ही घंटों में यू टर्न ले लिया और ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी.

भूपेश बघेल ने बताया फर्जी एनकाउंटर

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में फर्जी एनकाउंटर होता रहा है.अब फिर से चार महीने में फर्जी एनकाउंटर बढ़े हैं और आदिवासियों को नक्सली बताकर गिरफ्तार किया जा रहा है. यहां भी पुलिस आदिवासियों को डरा धमका रही है कि आपको हम किसी भी केस में फंसाकर गिरफ्तार कर लेंगे.इस तरह की बातें कवर्धा जिले में भी सुनने को मिला है.तो आज आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा है,चाहे वो बस्तर हो,कांकेर हो या अन्य जिले हो.इस तरह की घटनाओं की वृद्धि हो रही है.”


अमित शाह का बड़ा दावा
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि, BJP सरकार में नक्सलवाद पर जोरदार अटैक किया गया है. तीन महीने में 80 से ज्यादा नक्सली मारे गए जबकि 125 से ज्यादा अरेस्ट किए गए. वहीं150 से ज्यादा माओवादियों ने सरेंडर किया है. वहीं उन्होंने इस ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी.

Exit mobile version