DK News

Anushka Sharma Insta Post: भारत की शानदार जीत के बाद अनुष्का ने पति विराट के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा मेरे प्यार गर्व है आप पर

images 96images 96

Anushka Sharma Insta Post: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से जहां पूरे देश में खुशी का माहौल है। वहीं मैच में अपने बल्ली के जादू से भारत को जीत दिलाने वाले विराट कोहली की जमकर तारीफ हो रही है। एक से बढ़कर एक कमेंट और पोस्ट शेयर कर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। अब सोचिए जरा उनके फैंस का जीत पर यह हाल है तो उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा कितनी ज्यादा खुश होंगी।

पति विराट के लिए अनुष्का का इमोशनल पोस्ट


इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत ने जैसे ही जीत दर्ज की अनुष्का ने सगराम पर मैच के दौरान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए विराट कोहली के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा बहुत खूबसूरत लोगों की जिंदगी में आजा बहुत सारी खुशियां लेकर आए। वह भी दिवाली के मौके पर। आप एक बेहद ही अद्भुत आदमी हैं।मेरे प्यार आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और विश्वास मन को चकरा देने वाला है।

मैंने अपने जीवन का सबसे अच्छा मैच देखा: अनुष्का

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनुष्का ने आगे लिखा मैं यह कह सकती हूं कि अभी मैंने अपने जीवन का सबसे अच्छा मैच देखा। हमारी बेटी यह समझने के लिए अभी बहुत छोटी है कि उसकी मां कमरे में क्यों नाच रही थी और बेतहाशा चिल्ला रही थी। एक दिन वह भी समझ जाएगी कि उसके पिता ने उस रात अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। एक ऐसे दौर के बाद जो उनके लिए मुश्किल था, लेकिन वह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और समझदार निकले।

इस पोस्ट के आखिर में अनुष्का शर्मा ने लिखा आप पर गर्व है।आप की ताकत संक्रामक है और आप मेरे प्यार असीम है। आपको हमेशा के लिए प्यार करती हूं।

विराट ने भी पोस्ट पर दिया रिएक्शन

वही इस पोस्ट पर विराट कोहली ने भी रिएक्शन दिया है। विराट ने कमेंट करते हुए लिखा हर पल और हर चीज में मेरा साथ देने के लिए मेरे साथ खड़े रहने के लिए मेरे प्यार का शुक्रिया। बहुत ही आभारी महसूस करता हूं और आपसे बहुत प्यार करता हूं।

इस पोस्ट के बाद तो जैसे कमेंट सेक्शन में अनुष्का और विराट के चाहने वालों की कमेंट की लड़ी लग गई। एक से बढ़कर एक कमेंट देखने के लिए मिल रहे हैं। और दोनों के लिए खूब दुआएं देखने को मिल रही है।

Exit mobile version