Arjun Tendulkar: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के चाहने वालों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन खबर सामने आ रही है. दरअसल क्रिकेट के भगवान को उनके साथ मिस कर रहे थे अब मैदान में उनकी झलक देखने को मिलेगी और इसकी शुरुआत हो भी चुकी है. दरअसल क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 13 दिसंबर को अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. रणजी ट्रॉफी के 2022-23 सीजन की शुरुआत हुई है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर गोवा टीम के लिए खेलने उतरे, अर्जुन ने इस सीजन से पहले मुंबई छोड़ गोवा के साथ जोड़ने का फैसला किया था.
गोवा में खेलने जा रहे गोवा-राजस्थान के इस मैच में राजस्थान ने पहले बॉलिंग चुनी. 23 साल के अर्जुन तेंदुलकर को यहां प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, और पहले ही दिन उनकी बल्लेबाजी भी देखने को मिली, पहले दिन का खेल खत्म होने पर अर्जुन तेंदुलकर 4 रन के स्कोर पर नाबाद हैं. उन्होंने अभी तक 12 बॉल खेली है.
4 रणों पर नाबाद रहे अर्जुन
अगर मैच के पहले दिन की बात करें तो गोवा अभी तक पांच विकेट पर 210 रन का स्कोर बना चुका है. गोवा की तरफ से सुयश 81 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि स्नेहल ने 59 रनों की पारी खेली.
मुंबई से गोवा के लिए लिया ट्रांसफर
आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने इस साल अगस्त में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से ट्रांसफर की अपील की थी उन्होंने इसके लिए एनओसी की मांग की थी अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा था ऐसे में उन्होंने गोवा जाने का फैसला किया यहां पहले ही सीजन में अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू भी हो गया.
आईपीएमल में मुंबई इंडियन के साथ जुड़े
अगर आईपीएल की बात करें तो अर्जुन तेंदुलकर पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा है हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है अर्जुन तेंदुलकर पहले सीजन में 20 लाख रुपए जबकि दूसरे सीजन में 30 लाख रुपए के साथ मुंबई इंडियन के साथ जुड़े थे.