Mohammad Shami Received Arjuna Award: दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 में कुल 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं दो खिलाड़ियों को खेल रत्न दे दिया गया। अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए 26 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल है। मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया। मोहम्मद शमी 58वें क्रिकेटर बन गए जिन्हें अर्जुन अवार्ड मिल चुका है। बता दें कि, साल 2023 में हुए विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट अपने नाम किया था।
शमी ने क्या कहा?
वहीं अर्जुन पुरस्कार मिलने पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने मीडिया से बात करते हुऐ खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, “यह पुरस्कार एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग यह पुरस्कार नहीं जीत पाते। मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।”
सीएम योगी ने दी बधाई
वहीं मोहमद शमी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर यूपी के सीएम योगी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023’ के अंतर्गत, ‘क्रिकेट विश्वकप 2023’ में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से विश्व-पटल पर माँ भारती को गौरवभूषित करने वाले, उत्तर प्रदेश निवासी प्रख्यात गेंदबाज श्री @MdShami11 जी को प्रतिष्ठित ‘अर्जुन पुरस्कार-2023′ से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई!आपकी यह अविस्मरणीय उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।’