DK News India

Arvind kejriwal: केजरीवाल के खिलाफ़ आतंकी संगठन से फंड लेने का आरोप, NIA मामले की करेगी जांच

20240322 163515 jpg20240322 163515 jpg

Arvind Kejriwal NIA: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कारण, पहले से ही जेल में बंद केजरीवाल के खिलाफ एलजी ने ED-CBI के बाद अब NIA जांच की सिफारिश की गई है. इसको लेकर एलजी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. इसमें उन पर आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से फंड लेने का आरोप लगाया गया है. उन पर 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर लेने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने NIA जांच की सिफारिश की है. आम आदमी पार्टी ने इसे षड्यंत्र करार दिया है.


इस आधार पर दर्ज हुआ है मामला
दरअसल, एलजी वीके सक्सेना को विश्व हिंदू महासंघ की तरफ से लिखित शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP को देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई और खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए चरमपंथी खालिस्तानी समूहों से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले थे। अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है।


पहले से संकट में हैं केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली के तथाकथित शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल इस वक्त जेल में बंद हैं. वहीं इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बंद है. वहीं संजय सिंह को हाल में ही जमानत मिली है.

Exit mobile version