DK News India

Arvind Kejriwal Jail: ‘मुझे कई तरह से तोड़ने, झुकाने…’, वापस जेल जाने से पहले केजरीवाल की भावुक अपील

20240510 14274820240510 142748

Arvind Kejriwal Video: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वापस जेल जाने से पहले लोगों से भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि,हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं… देश को बचाने के लिए यदि मुझे कुछ हो जाए तो गम मत करना… भगवान ने चाहा तो आपका ये बेटा बहुत जल्द वापस आएगा.” बता दें कि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के तथाकथित शराब नीति घोटाले में जेल में बंद थे। कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों के लिए बेल दी थी। वहीं बेल की अवधि पूरा होने के बाद 2 जून को वापस जेल जाएंगे.


‘मुझे कई तरह से तोड़ने, झुकाने…’
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव-प्रचार करने के लिए 21 दिन की मौहलत दी थी… परसो मैं वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा. देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं, इस बात का मुझे फक्र है. इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने, झुकाने और चुप करने की कोशिश की लेकिन ये लोग सफल नहीं हुए… इन्होंने मेरी दवाईयां रोक दीं. जेल में इन्होंने कई दिन मेरे इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए.मैं जेल में 50 दिन था, इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया.डॉक्टर कह रहे हैं कि ये शरीर में किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है.

‘हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं’
वहीं उन्होंने आगे कहा कि, “आप अपना ख्याल रखना… आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा… मैं चाहें जहां रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा… लौट कर मैं हर मां-बहन को हर महीने हजार रुपये देने की भी शुरूआत करूंगा… आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं… मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना… हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं… देश को बचाने के लिए यदि मुझे कुछ हो जाए तो गम मत करना… भगवान ने चाहा तो आपका ये बेटा बहुत जल्द वापस आएगा.”

Exit mobile version