Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Aryan Khan With Pakistani Actress: दुबई में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ पार्टी करते दिखे शारूख खान के बेटे आर्यन खान


Sharukh Khan Son Aryan Khan: बॉलीवुड (Bollywood) के किंग खान शाहरुख (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं। कभी अपने लुक को लेकर तो कभी अपने स्टाइल को लेकर, आर्यन खान की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। लेकिन अभी वो अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में हैं।


आर्यन खान का नाम लगातार अलग-अलग एक्ट्रेसेज के साथ जोड़ रहा है। बीते दिनों नोरा फतेही(Nora Fatehi) और आर्यन खान के बीच डेटिंग को लेकर यूजर्स कयास लगाते नजर आ रहे थे। लेकिन अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान(Sadia Khan) ने आर्यन खान के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन(New Year Celebration) की तस्वीर साझा की है। अब कुछ लोग कह रहे हैं कि आर्यन नोरा फतेही को नहीं बल्कि सादिया खान को डेट कर रहे हैं। यूजर्स इस तस्वीर को देखने के बाद कंफ्यूज नजर आ रहे हैं।


दुबई में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ कर रहे थे पार्टी
आर्यन खान की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ वायरल हुई फोटो दरअसल, न्यू ईयर के मौके पर आर्यन खान दुबई(Dubai) में थे। इस दौरान नोरा फतेही और आर्यन खान के ने अलग-अलग तस्वीरें साझा की थी। जिसके बाद आर्यन खान और नोरा फतेही की डेट करने की अटकले बाजार में चलने लगी। इसी बीच अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस आर्यन खान के साथ तस्वीर साझा की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह एक सेल्फी है जिसमें दाएं तरफ आर्यन खान और बाएं तरफ सादिया खान खड़ी हुई है।


वहीं इनके लुक्स की बात करें तो इस फोटो में आर्यन खान रेड टीशर्ट और व्हाइट जैकेट में नजर आ रहे हैं। शादियां ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा है। बता दें कि इससे पहले आईफा अवार्ड समारोह में सलमान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी।


फ़ोटो पर यूजर्स कर रहे हैं मजेदार कमेंट
इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आर्यन खान और सादिया खान के फोटो पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। चिराग नाम के युवक ने लिखा कि नोरा का क्या हुआ। एक यूजर ने लिखा कि नोरा का दिल टूट जाएगा।
सादिया खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। वह 35 साल की हैं। वह पाकिस्तानी ड्रामा ‘खुदा’ और मोहब्बत से मशहूर हुई थी और उन्होंने ड्रामा में ईमाम का किरदार निभाया था। इसके बाद ला, खुदा और मोहब्बत 2, शायद, मार्यम पेरिरा और अब्दुल्ला द फाइनल विटनेस में नजर आईं।

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles