DK News

Asia Cup 2023: पाकिस्तान से बाहर हुआ एशिया कप तो नहीं लेंगे हिस्सा, पाक क्रिकेट बोर्ड ने दी धमकी

IMG 20221203 115942IMG 20221203 115942


Ramiz Raja Pakistan Asia Cup 2023:पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 को लेकर एक बार फिर से अपनी बौखलाहट दिखा दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी है कि अगर एशिया कप को पाक से बाहर शिफ्ट किया गया तो उनकी टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। इससे पहले पीसीबी ने वनडे विश्व कप से हटने की धमकी दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  एशिया कप 2023 को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है। इसी वजह पीसीबी की ओर से लगातार बौखलाहट भरे बयान सामने आ रहे हैं।


क्रिकइंफो पर छपी एक खबर के मुताबिक रमीज ने पाकिस्तान इंग्लैंड टेस्ट मैच से इतर कहा अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी वहां नहीं जाएंगे। अगर पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीन ली गई तो, फिर हम इसे छोड़ने पर विचार करेंगे। रमीज ने इससे पहले वनडे विश्वकप से हटने की धमकी दी थी। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तानी से छीन सकता है।


इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित करने को लेकर विचार चल रहा है।हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


2012 के बाद नहीं हुआ है एक भी द्विपक्षीय सीरीज
गौरवतलब है कि राजनीतिक तनाव की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। वहीं टीम इंडिया को पाकिस्तान गए करीब 14 साल हो गए हैं। भारतीय टीम आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान गई थी। इसी वजह से दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड के बीच भी तनाव चल रहा है। रमीज राजा ने इसको लेकर कहा था हमारी स्थिति अस्पष्ट है अगर  टीम इंडिया-पाकिस्तान आएंगे तभी हम विश्वकप खेलने के लिए जाएंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान के बिना विश्व कप खेलना पड़ेगा।

Exit mobile version