DK News

Asia Cup 2023: पाकिस्तान जाएंगे बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला, एशिया कप मैच देखने के लिए पीसीबी ने भेजी है निमंत्रण

IMG 20230827 214758IMG 20230827 214758



BCCI President and Vice-president to visit Pakistan: 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। ऐसा दूसरी बार होगा जब एशिया कप के मैच पाकिस्तान में होने जा रहा है। इससे पहले साल 2008 का एशिया कप पाकिस्तान में खेला गया था। एशिया कप के 9 मुकाबला श्रीलंका जबकि चार मैच पाकिस्तान धरती पर होंगे। अब एशिया कप 2019 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजगार बिन्नी और उपाध्यक्ष सह कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला पाकिस्तान जा सकते हैं। बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(PCB)ने बीसीसीआई को मैच देखने के लिए न्योता भेजा था।


इस दिन जाएंगे पाकिस्तान
मीडिया की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष रोजगार बिनानी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को पाकिस्तान जाने के लिए नामित किया है। शुक्ला और बिन्नी 4 सितंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाएंगे। क्योंकि 5 और 6 अगस्त को लाहौर में एशिया कप के मुकाबले होने हैं। ऐसे में राजीव शुक्ला और रोजर बिन्नी  इन दोनों ही मुकाबले के दौरान मौजूद रह सकते हैं।


भारत 7 बार जीत चुका है एशिया कप
बता दें कि,भारतीय टीम के पास अब तक सबसे ज्यादा एशिया कप के इतिहास में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। भारतीय टीम सात बार एशिया कप में जीत दर्ज कर चुकी है। भारत ने साल 1984,1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016, 2018 में एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। पाकिस्तान अभी तक सिर्फ 2 बार ही एशिया कप जीत पाई है।


भारत पाकिस्तान मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा
6 देशों का ये टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरु हो रहा है। पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भिड़ंत नेपाल टीम से होगी। इस बार एशिया कप में कुल 13 मैच खेलें जाएंगे।4 मैच पाकिस्तान में जबकि फाइनल सहित 9 मैच श्रीलंका में खेली जाएगी। टीम इंडिया को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने हैं। इस सीरिज में दो ग्रुप बनाए गए हैं। पहले ग्रुप में इंडिया, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है। जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़गानिस्तान की टीम है।भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा वहीं फाइनल 17 सितंबर को होगा।

Exit mobile version