Asia Cup 2023: इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बार एशिया कप के मुकाबले 2 देशों में खेले जाएंगे। एशिया कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब इस टूर्नामेंट के मैच दो अलग-अलग देशों में होंगे। दरअसल, इस साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत ने पहले ही पाकिस्तान में जा कर खेलने से मना कर दिया है। ऐसे में टूर्नामेंट के आयोजन पर पिछले कई महीनों से सन से बरकरार था। इस मुद्दे पर दोनों देशों के क्रिकेट के बोर्ड के बीच टकराव भी हो रहा था। लेकिन अब इस मसले का समाधान निकाल लिया गया है।
13 मुकाबले खेले जाएंगे
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के अलावा ओमान, यूएई, श्रीलंका, इंग्लैंड में से किसी एक देश में मुकाबले खेले जा सकते हैं। दूसरे देश में सिर्फ भारत के मुकाबले होने हैं। टीम इंडिया यदि फाइनल में पहुंचती है तो, फाइनल भी पाकिस्तान में नहीं होगा। टूर्नामेंट के मैच की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके सितंबर में होने की संभावना है। इस बार फाइनल सहित कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं।
भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है एक ग्रुप में भारत-पाकिस्तान और क्वालीफायर को जगह मिली है। वहीं दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लदेश और श्रीलंका को रखा गया है। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-4 में जाएगी। सुपर-4 की टॉप 2 टीमें को फाइनल में जगह मिलेगी। इस तरह टुर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं। अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों को टूर्नामेंट से तैयारी का मौका मिलेगा।
अब तक भारत सबसे ज्यादा बार बन चुका है विजेता
1984 में शुरू हुए एशिया कप के अब तक 15 सीजन हो चुके हैं। इसमें 13 बार इस टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में कराया गया, वहीं दो बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन किया गया। एशिया कप में सबसे ज्यादा 7 बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने वनडे 4 फॉर्मेट में 6 और T20 फॉर्मेट में एक बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। वहीं श्रीलंका की टीम 5 बार वनडे फॉर्मेट में इसके अलावा एक बार T20 फॉर्मेट में भी ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। पाकिस्तान केवल अब तक दो बार ही विजेता बना सका है।