DK News

Asia Cup: एशिया कप में भारत को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह इस वजह से भारत लौटे

IMG 20230903 224536IMG 20230903 224536

Jasprit Bumrah Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के मुकाबले से बाहर हो गए हैं। निजी कारणों की वजह से उन्होंने टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर मुंबई लौटने का फैसला किया है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके बाद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नेपाल के खिलाफ होने वाला मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है।


सिर्फ़ नेपाल के साथ मैच में नहीं रहेंगे


एशिया कप में भारतीय टीम को अगला मुकाबला नेपाल के खिलाफ सोमवार 4 सितंबर को खेलना है। टीम इंडिया को इस मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है। हाल ही में चोट से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुकाबला का हिस्सा नहीं होंगे। मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक, टीम के स्टार गेंदबाज निजी कारणों की वजह से श्रीलंका भारत रवाना हो गए हैं ।जानकारी के मुताबिक, नेपाल के मैच के लिए ही वह टीम के साथ नहीं होंगे। इसके बाद वह टीम के साथ आगे के मुकाबले के लिए साथ जुड़ेंगे।


पाकिस्तान के साथ होने वाले अगले मैच में उपलब्ध रहेंगे


भारतीय टीम को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए नेपाल की टीम से खेलना है। अगर कोई उलट फिर ना हुई तो भारतीय टीम बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद भी सुपर का में जगह बना लेगी। टीम इंडिया को अगले दौर में 10 सितंबर को पाकिस्तान की टीम के साथ फिर खेलना है। बुमराह तब तक भारत के निजी काम को निपटाकर वापस टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

Exit mobile version