DK News

Asian Games:  एशियम गेम्स में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को दी पटखनी, इस गेम्स में भारत को मिला गोल्ड

phgfdszphgfdsz

Asian Games 2023:एशियम गेम्स 2023 में भारत के खाते में एक और मेडल आई है।भारत की स्क्वैश की टीम ने पाकिस्तान को हरा कर इतिहास बना दिया है।भारीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है।फाइनल के तीसरे मैच में भारत के अभय सिंह ने पाकिस्तान के जमान नूर को हरा कर गोल्ड अपने नाम की है।वहीं इससे पहले दूसरे मैच में सौरव घोषाल ने मुहम्मद आसिम खान को मात देने के साथ भारत को इस मैच में 1-1 की बराबरी पर लेकर आए थे।

पाकिस्तान को मिला सिल्वर मेडल

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मैच के पहले गेम में भारत के महेश मंगावकर और पाक के नासिर इकबाल का सामना हुआ। जहां, महेश ने 3-0 से बड़ी जीत दर्ज की। दूसरे गेम में भारत के सौरव घोषाल और पाकिस्तान के आसिम खान के बीच हुए मुकाबले में एक बार फिर भारतीय स्क्वैश प्लेयर सौरव ने 3-0 से जीत दर्ज की। अब अगले मैच में भारत के अभय सिंह ने नूर जमा को 3-2 से हरा दिया। इस तरह भारत के स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।वहीं पाकिस्तान को सिल्वर मेडल मिला।

10 गोल्ड जीत चुका है भारत

बता दें कि,19वें एशियाई गेम्स में अब पदकों की संख्या 36 तक पहुंच गई है।जिसमें 10 गोल्ड मेडल के अलावा 13 सिल्वर और 13 ब्रॉल्ज मेंडल शामिल है।वहीं अभी तक एशियन गेम्स में चीन ने 108 गोल्ड,65 सिल्वर, और 33 ब्रॉन्ज मेडल जीता है।इस साल चीन के हांगझोउ शहर में एशियन गेम्स का आयोजन हो रहा है। एशियन गेम्स 2023 में भारत के 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।जो 40 अलग-अलग स्पर्धा में चुनौती पेश कर रहे हैं।

Exit mobile version