Atal Bihari Vajpayee Park Patna Controversy: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में सोमवार (21 अगस्त) को बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन संरक्षण विभाग द्वारा एक पार्क का सौंदर्यीकरण के बाद उद्घाटन होना था। लेकिन पार्क के उद्घाटन से पहले नाम को लेकर विवाद शुरू हो गया। बता दें कि, बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव की बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का उद्घाटन करने वाले थे। उद्घाटन से पहले इस पार्क का नाम बदल कर कोकोनट पार्क कर दिया गया। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। अब इस विवाद को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। वहीं बढ़ते विवाद के बीच आज कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
बीजेपी से नीतीश कुमार पर साधा निशाना
पार्क के नाम को अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से हटाकर कोकोनट पार करने पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई। बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदुस्तान और बिहारी के दिल में है। पार्क का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई के नाम को धूमिल करना चाहते हैं। नाम बदलकर देखिए बिहार की जनता किस प्रकार से आप से पूछती है कि आपने कितना बड़ा अपराध किया है।यह बदलाव बड़ा बदलाव है। भारत रत्न हैं वो और नाम बदला घोर आपत्तिजनक है। अगर नहीं रोका गया तो तेजस्वी यादव भी एक दिन आपका नाम बदल देंगे। नीतीश कुमार से आग्रह है कि, नाम नहीं बदला जाए जो है वह रहने दिया
जाए।
नीतीश कुमार ने उद्घाटन पर लगाई रोक
इस प्रकरण में सबसे ज्यादा फजीहत सीएम नीतीश कुमार की होने लगी। दरअसल, नीतीश कुमार इन दिनों अपने हर भाषण में अटल जी के नाम का जिक्र जरूर करते हैं। 5 दिन पहले उन्होंने दिल्ली जाकर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी। उस दौरान उन्होंने बताया था कि, अटल जी उन्हें कितना मानते थे।लेकिन बिहार में अटल पार्क का नाम बदले जाने की खबर से नीतीश कुमार की फजीहत होने लगी। सरकारी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से बात कर उद्घाटन रोकने का निर्देश दिया। नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के लिए सीएम हाउस पहुंचे तेजस्वी यादव से भी बात की। इसके बाद कोकोनट पार्क का उद्घाटन डाल दिया गया।
वन एवं पर्यावरण विभाग ने दी सफाई
उधर, बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग ने इस पूरे मसले पर सफाई दी है। विभाग में प्रेस विभक्ति जारी कर कहा है कि, इस पार्क को पूर्व से ही कोकोनट पार्क के रूप में जाना जाता रहा। 2018 में दी सिचुएशन एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन नामक निजी संस्था द्वारा इस पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की बहुत छोटी प्रतिमा लगाकर इसके मुख्य गेट पर राष्ट्रवाद भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पार्क पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग पटना का द्वारपट लगा दिया गया।लेकिन इसका वास्तविक नाम कोकोनट पार्क है। इसका उन्नयन और सौंदर्यीकरण कराया गया है और इसका उद्घाटन मंत्री तेज प्रताप यादव को करना था। किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति ना हो इसलिए पार्क के उद्घाटन को आज स्थगित कर दिया गया है।