Athiya Shetty-KL Rahul Wedding Date: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन तमाम सितारों के डेटिंग, शादी और ब्रेकअप से जुड़ी खबरें की चर्चा होती ही रहती है। इनमें से ही एक नाम अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) का भी है। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस कपल ने साल 2023 में जनवरी के महीने में अपनी शादी की डेट फाइनल कर ली है।
जनवरी 2023 में करेंगे शादी
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी का कार्यक्रम 21 से 23 जनवरी के बीच होंगे। सुनील और माना शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल जनवरी के चौथे सप्ताह में शादी करने जा रहे हैं। सूत्रो की माने तो इस हाई प्रोफाइल शादी में परिवार और करीबी दोस्तों को ही आमंत्रित किया जायेगा। जब से ये ख़बर सामने आई है दोनों के फैंस खुशी से गद-गद हो गए हैं। फैंस सोशल मीडिया पर दोनों को बधाइयां दे रहे हैं।
साउथ इंडियन रीति रिवाज के अनुसार होगी शादी
रिपोर्ट में बताया गया है कि, अथिया शेट्टी और केएल राहुल दिसंबर के आखिरी तक निमंत्रण भेजने वाले हैं। इस बहुचर्चित शादी में बस कुछ दिन ही बचे हैं। इसलिए तैयारियां भी जोरों पर है। दोनों स्टार की शादी साउथ इंडियन रीति रिवाज के अनुसार होगी। साउथ इंडियन स्टाइल में ही हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे कार्यक्रम होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये शादी किसी बैंक्वेट हॉल में ना होकर सुनिल शेट्टी के खंडाला वाले आलिशान घर ‘जहान’ से संपन्न होगी। हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर आधिकारिक रूप से अथिया शेट्टी और केएल राहुल दोनों बयान देने से बचते नज़र आ रहे हैं।